जयपुर. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने मंगलवार को संसदीय क्षेत्र के बगरू में स्थित ग्राम पंचायत नेवटा, मुहाना, कपुरावाला का दौरा कर टिड्डी से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. किसानों ने सांसद बोहरा को बताया कि टिड्डियां खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रही है. इस पर सांसद बोहरा ने अधिकारियों से चर्चा कर टिड्डी रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश दिए. साथ ही राज्य सरकार से टिड्डियों के खात्मे की मांग की. सांसद बोहरा ने मौके पर ही जयपुर जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल प्रभाव से ग्रामीणों की मदद करने और टिड्डी के खात्मे के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए.
बोहरा ने कहा कि, राज्य सरकार केवल और केवल बयानवीर बनी हुई है. जब हाल ही में 15 दिन पूर्व भी टिड्डी दल ने ग्रामीण इलाकों में फसलों को बर्बाद किया था तब भी मैंने राज्य सरकार से टिड्डी खात्मे की मांग की थी. लेकिन हालात जस के तस है. सांसद बोहरा ने राज्य सरकार से मांग की है कि, जल्द से जल्द गिरदावरी करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए. ताकि समय पर किसानों को मदद दी जा सके.
ये पढ़ें: जयपुर: आमेर महल में लोक कलाकारों कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक
बोहरा ने कहा कि, जब कृषि विशेषज्ञ और पर्यावरणविदों ने पहले ही चेता दिया था कि, टिड्डी दल का दोबारा हमला होगा. ऐसे में राज्य सरकार को समय रहते सचेत हो जाना चाहिए था. लेकिन सरकार केवल हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. जिसका नतीजा है कि, आज किसान बेबसी के साथ जीने को मजबूर है.