नई दिल्ली. देश की संसद में लोकसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. बुधवार के दिन राजस्थान के तीन सांसदों ने सदन के पटल पर अपनी बात रखी. जहां दीया कुमारी ने मावली-मारवाड़ ब्रॉडगेज के अटके मुद्दे पर रेल मंत्री से जवाब मांगा वहीं श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सांसद निहाल चंद और करौली-सवाईमाधोपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बजट आवंटन पर धन्यवाद ज्ञापित किया.
अपने दो मिनट के समय में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सांसद निहाल चंद ने कहा कि 2019-20 विधेयक के तहत 21 हजार 246 करोड़ का प्रावधान किया है, उसके लिए धन्यवाद. उन्होंने कहा किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अनुदान मांग और बजट होना अति आवश्यक है. आज भारत विकास के मामले में कहीं भी पीछे नहीं है. भारत को विश्वगुरु भी माना जाए तो छोटी बात नहीं है. मोदी सरकार के कसीदे पढ़ते हुए सांसद निहालचंद ने कहा कि 70 साल में के इतिहास में आज तक जो भी सरकारें रहीं है अगर वे मोदी सरकार के तरीके काम करती तो आज भारत की तस्वीर ही कुछ और होती.
सांसद राजोरिया ने कांग्रेस सरकार को घेरा
करौल-सवाईमाधोपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सदन में अध्यक्ष को भारतीय कैलेंडर के अनुसार जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राजोरिया ने वित्त मंत्री द्वारा 21 हजार 246 करोड़ के प्रावधान पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इसमें सभी पहलूओं का ध्यान रखा है. वहीं, केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए राजोरिया ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर इसे पूर्ण तरीके से लागू नहीं करने के आरोप लगाए.
पढ़ेंः NRC धार्मिक आधार पर देशभर में लागू करने की योजना नहीं : केंद्र
राजोरिया ने कहा कि जिस योजना में देश की 50 करोड़ आबादी को 5 लाख तक की बीमा स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के दायरे में रखा गया है, उसे राजस्थान की कांग्रेस सरकार लागू नहीं कर रही है. इस विषय को सदन गंभीरता से ले, साथ ही राजस्थान सरकार से भी अपील है को वो इसमें सहयोग करे. हालांकि सांसद राजोरिया ने अपने क्षेत्र के दो मुद्दों को रखने के लिए सदन से समय मांगा लेकिन दो मिनट पूर्ण होने के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका.