ETV Bharat / city

सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाई कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने की मांग...सीएम गहलोत को किया ट्वीट

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:58 PM IST

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने की मांग उठाई है. गर्मी में बिजली की अधिक समस्या को देखते हुए उन्होंने सीएम से मांग की है. इस संबंध में बेनीवाल ने सीएम को ट्वीट (MP Hanuman Beniwal tweeted to CM Gehlot) कर समस्या से अवगत कराने के साथ निर्बाध बिजली देने की मांग की है.

MP Hanuman Beniwal tweeted to CM Gehlot
बेनीवाल ने उठाई निर्बाध बिजली देने की मांग

जयपुर. प्रदेश में गर्मी के सितम के साथ ही बिजली का संकट भी बढ़ने लगा है. ऐसे में मौसम के साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट (MP Hanuman Beniwal tweeted to CM Gehlot) कर प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने की मांग की है. हनुमान बेनीवाल ने इस सिलसिले में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत से भी फोन पर बात की और किसानों की समस्या बताई.

सांसद बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रदेश सरकार की घोषणा के क्रम में राज्य के कृषि उपभोक्ताओं को पूरी बिजली नहीं मिल रही है. ऐसे में अभी खरीफ फसल की बुवाई पर विपरीत असर पड़ रहा है. सांसद ने कहा कि कुछ ऐसे हालत ही घरेलू उपभोक्ताओं के साथ जिन्हें पूरी बिजली नहीं मिल रही है और भीषण गर्मी के कृषि उपभोक्ताओं के साथ घरेलू उपभोक्ता भी संकट का सामना कर रहे हैं.

MP Hanuman Beniwal tweeted to CM Gehlot
सीएम को ट्वीट

पढ़ें. हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई सड़कों को टोल मुक्त करने की मांग, कहा-टैक्स के बावजूद गड्ढों और जाम से नहीं मिल रही निजात

सांसद ने कहा कि उपभोक्ताओं को अभी पूरी बिजली भी नहीं मिल रही है और जो विद्युत सप्लाई मिल रही है उसमे भी निरंतरता नहीं है. बेनीवाल ने मामले को लेकर ऊर्जा विभाग के शासन सचिव व चेयरमैन डिस्कॉम भास्कर ए सावंत से भी फ़ोन पर बात कर अपने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्या से अवगत कराया.

जयपुर. प्रदेश में गर्मी के सितम के साथ ही बिजली का संकट भी बढ़ने लगा है. ऐसे में मौसम के साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट (MP Hanuman Beniwal tweeted to CM Gehlot) कर प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने की मांग की है. हनुमान बेनीवाल ने इस सिलसिले में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत से भी फोन पर बात की और किसानों की समस्या बताई.

सांसद बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रदेश सरकार की घोषणा के क्रम में राज्य के कृषि उपभोक्ताओं को पूरी बिजली नहीं मिल रही है. ऐसे में अभी खरीफ फसल की बुवाई पर विपरीत असर पड़ रहा है. सांसद ने कहा कि कुछ ऐसे हालत ही घरेलू उपभोक्ताओं के साथ जिन्हें पूरी बिजली नहीं मिल रही है और भीषण गर्मी के कृषि उपभोक्ताओं के साथ घरेलू उपभोक्ता भी संकट का सामना कर रहे हैं.

MP Hanuman Beniwal tweeted to CM Gehlot
सीएम को ट्वीट

पढ़ें. हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई सड़कों को टोल मुक्त करने की मांग, कहा-टैक्स के बावजूद गड्ढों और जाम से नहीं मिल रही निजात

सांसद ने कहा कि उपभोक्ताओं को अभी पूरी बिजली भी नहीं मिल रही है और जो विद्युत सप्लाई मिल रही है उसमे भी निरंतरता नहीं है. बेनीवाल ने मामले को लेकर ऊर्जा विभाग के शासन सचिव व चेयरमैन डिस्कॉम भास्कर ए सावंत से भी फ़ोन पर बात कर अपने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्या से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.