जयपुर. नागौर सेना भर्ती को नागौर में ही कराने को लेकर आरएलपी सांसद हुनमान बेनीवाल लगातार सक्रिय है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नागौर सांसद और रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को डिफेंस कमेटी की बैठक में भाग लिया. सांसद ने बैठक के एजेंडो पर चर्चा के साथ नागौर में सेना भर्ती को यथावत रखने की मांग को लेकर भी चर्चा की.
सांसद बेनीवाल ने इसको लेकर रक्षा समिति के चेयरमैन जुएल ओराम को पत्र भी दिया. बता दें कई सालों से सेना भर्ती नागौर में होती रही है. इससे जिले के हजारों युवाओं को लाभ मिलता है. लेकिन नागौर की सेना भर्ती को जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया है. अब सेना भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं को जोधपुर जाना पड़ेगा और इससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
पढ़ेंः MSME उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग और सिडबी करेंगे मिलकर कामः परसादीलाल मीणा
सांसद हनुमान बेनीवाल इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी इस संबंध में बात कर चके है और उनसे सेना भर्ती को फिर से नागौर में स्थान्तरित करने की मांग कर चुके है. सोमवार से लोकसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा के मानसून सत्र में नागौर सहित प्रदेश भर के मुद्दों और राजस्थान से सम्बंधित लंबित परियोजनाओ के मुद्दे उठायेंगे.