ETV Bharat / city

सांसद बेनीवाल की किसानों से अपील, कोरोना के संकट में धैर्य ना खोएं, सरकार से की विशेष राहत पैकेज की मांग - आरएलपी संयोजक

आरएसपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों से अपील करते हुए कोरोना के संकट काल में धैर्य ना खोने की बात कही हैं. बेनीवाल ने सरकार से विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने की भी मांग रखी है.

MP Hanuman Beniwal
सांसद बेनीवाल की किसानों से अपील
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:11 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग के बीच राजस्थान में हुई बेमौसम बरसात से प्रभावित हुए किसानों को राहत देने के लिए आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र और राज्य सरकार से विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है. बेनीवाल ने प्रभावित किसानों से आपदा की इस घड़ी में धैर्य रखने की अपील भी की हैं.

सांसद बेनीवाल की किसानों से अपील

पढ़ें: Trail Successful: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे Robot, SMS अस्पताल में मरीजों को पहुंचा रहे दवाइयां और भोजन

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूरा विश्व इस महामारी से प्रभावित हैं. ऐसे में किसानों को बेमौसम बरसात की पड़ी दोहरी मार के बाद अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए. बेनीवाल ने कहा 'हमें मिलकर कोरोना वायरस को भगाना है और अपने अनाज को काटकर गंतव्य तक भी पहुंचाना है, लेकिन जिन किसानों को बेमौसम बरसात से नुकसान हुआ है, उनकी तरफ भी केंद्र और राज्य सरकार पूरा ध्यान देगी'.

पढ़ें: कामगारों का दर्द: नहीं है राशन, बचा लो सरकार

बेनीवाल ने कहा 'मैं इस संबंध में लगातार केंद्र और राज्य सरकारों से संपर्क में हूं और यह आग्रह भी कर रहा हूं कि ऐसे प्रभावित किसानों को राहत पैकेज की घोषणा करें'. बेनीवाल ने कहा कि सरकार भी लगातार बीमा कंपनियों से चर्चा कर हताहत किसानों को राहत दिलवाने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इन किसानों को राहत देगी. वही बेनीवाल ने कहा आपदा की इस घड़ी में वह अन्नदाताओं साथ हैं.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग के बीच राजस्थान में हुई बेमौसम बरसात से प्रभावित हुए किसानों को राहत देने के लिए आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र और राज्य सरकार से विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है. बेनीवाल ने प्रभावित किसानों से आपदा की इस घड़ी में धैर्य रखने की अपील भी की हैं.

सांसद बेनीवाल की किसानों से अपील

पढ़ें: Trail Successful: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे Robot, SMS अस्पताल में मरीजों को पहुंचा रहे दवाइयां और भोजन

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूरा विश्व इस महामारी से प्रभावित हैं. ऐसे में किसानों को बेमौसम बरसात की पड़ी दोहरी मार के बाद अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए. बेनीवाल ने कहा 'हमें मिलकर कोरोना वायरस को भगाना है और अपने अनाज को काटकर गंतव्य तक भी पहुंचाना है, लेकिन जिन किसानों को बेमौसम बरसात से नुकसान हुआ है, उनकी तरफ भी केंद्र और राज्य सरकार पूरा ध्यान देगी'.

पढ़ें: कामगारों का दर्द: नहीं है राशन, बचा लो सरकार

बेनीवाल ने कहा 'मैं इस संबंध में लगातार केंद्र और राज्य सरकारों से संपर्क में हूं और यह आग्रह भी कर रहा हूं कि ऐसे प्रभावित किसानों को राहत पैकेज की घोषणा करें'. बेनीवाल ने कहा कि सरकार भी लगातार बीमा कंपनियों से चर्चा कर हताहत किसानों को राहत दिलवाने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इन किसानों को राहत देगी. वही बेनीवाल ने कहा आपदा की इस घड़ी में वह अन्नदाताओं साथ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.