जयपुर/नई दिल्ली. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह ने बोलते हुए केंद्र सरकार की ओर से पेश कृषि विधेयकों को लेकर सरकार की तारीफ की. साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.
लोकसभा में बोलते हुए दुष्यंत सिंह ने कहा कि इस बिल से किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही पूरे देश में खुशहाली आएगी. उन्होंने इस बिल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने फसल बीमा को लेकर कहा कि इस योजना से किसानों को लाभ मिला है.
पढ़ें- तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर सियासत गरम, BJP ने कहा- सरकार चाहती है, प्रदेश में हो कोरोना स्प्रेड
गहलोत सरकार पर साधा निशाना
इस बीच दुष्यंत सिंह ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं ने संपूर्ण कर्ज माफ करने का वादा किया था. लेकिन, अभी तक ये वादा पूरा नहीं हो पाया है. साथ ही पीएम किसान योजना का पैसा भी वर्तमान सरकार ने अंतिम छोर तक नहीं पहुंचाया है.