जयपुर. राजस्थान विधानसभा में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाए जाने की मांग के बाद अब महाराणा प्रताप सर्किट बनाए जाने की मांग भी बुलंद हो गई है. भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर महाराणा प्रताप सर्किट बनाए जाने का अनुरोध किया है.
दिल्ली में हुई इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री से मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन और महाराणा प्रताप सर्किट बनाने का विशेष अनुरोध किया. साथ ही केवड़िया गुजरात में बनने वाले पूर्व राज परिवारों के संग्रहालय की समिति में सदस्य के रूप में नामित करने पर धन्यवाद भी दिया.
यह भी पढ़ें. क्या होगा पायलट का भविष्य...माकन ने साफ कर दिया है, सुनिये क्या कहा
बता दें कि इस संग्रहालय में भारत के एकीकरण में राज परिवारों के योगदान को दर्शाया जाएगा. दीया कुमारी जयपुर राज परिवार की सदस्य भी है और राजसमंद से भाजपा की सांसद भी है. लिहाजा, इस समिति में बतौर सदस्य उन्हें नामित किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट के दौरान दीया कुमारी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र में सेवा ही संगठन के तहत किए गए कार्यों और विकास कार्यों की एक पुस्तक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की.