ETV Bharat / city

राजस्थान के सियासी घमासान के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर विमानों का मूवमेंट - Movement of chart plane increased

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार चार्टर विमानों का मूवमेंट काफी बढ़ा है. पिछले 2 महीनों में करीब 90 चार्टर प्लेन का जयपुर एयरपोर्ट पर आगमन हो चुका है.

Movement of chart plane increased, एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्ट विमान का मूवमेंट
जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर विमानों का मूवमेंट
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:35 PM IST

जयपुर. एयरपोर्ट से करीब 90 चार्टर प्लेन का आगमन हो चुका है. मुख्य रूप से उद्योगों से जुड़े लोग चार्टर प्लेन का उपयोग करते हैं, लेकिन पिछले दो माह के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट पर पॉलिटिकल मूवमेंट में भी चार्टर प्लेन लगातार एयरपोर्ट पर आए हैं. पिछले महा राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और भाजपा विधायकों की बड़ेबंदी भी हुई थी.

इस दौरान कांग्रेस के दो नेताओं को जिम्मेदारी भी दी थी. इन नेताओं के सभी तरह के मूवमेंट चार्टर प्लेन के जरिए जयपुर में हुए थे. अब राज्य में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा सरकार को समर्थन नहीं देने के बाद एक और सियासी संकट राजस्थान में खड़ा हुआ है.

जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर विमानों का मूवमेंट

पढ़ेंः लोग अब चख सकेंगे 'कोरोना' का स्वाद...रेस्टोरेंट में मिल रही कोविड करी और मास्क नान

लगातार कांग्रेस नेताओं का मूवमेंट चार्टर प्लेन के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर हो रहा है. एक चार्टर्ड विमान को किराए पर लेने का खर्चा प्रति घंटे करीब ढाई से 3 लाख के बीच में बताया जाता है. राजनीतिक दल आम तौर पर दिल्ली के चार्टर विमान उपलब्ध कराने वाले एविएशन कंपनियों से विमान किराए पर लेती है. जिसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला और टीएस सिंह देव ने दो चार्टर विमानों का उपयोग किया है.

जिसके बाद शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों चार्टर विमान के जरिए जयपुर से जैसलमेर भी शिफ्ट किया गया है. इनमें एक चार्टर विमान दिल्ली की हिमालय पुत्र एविएशन कंपनी का है, तो दूसरा चार्टर विमान दिल्ली की सराय एविएशन कंपनी का है. हालांकि केसी वेणुगोपाल त्रिवेंद्रम से बीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के चार्टर विमान से भी जयपुर आए थे. तीनों कंपनियों ने राजनेताओं से प्रति घंटे के हिसाब से ढाई से 3 लाख का किराया तक भी वसूला था.

पढ़ेंः राम मंदिर निर्माणः झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भेजी गई पवित्र मिट्टी

जयपुर एयरपोर्ट पर कब-कब हुआ चार्टर विमान का पॉलिटिकल मूवमेंट

10 जून को रणदीप सिंह सुरजेवाला चंडीगढ़ से जयपुर पहुंचे थे. 10 जून को राज्यसभा चुनाव आब्जर्वर टीएस सिंह देव राय भी 10 जून को ही रायपुर से जयपुर आए थे. 12 जून को टीएस सिंह देव वापस जयपुर से चार्टर विमान से रायपुर गए थे. इसके साथ ही 13 जून को फिर रायपुर से जयपुर आए थे. 13 जून को सुरजेवाला जयपुर से चार्टर विमान से चंडीगढ गए थे.

16 जून को सुरजेवाला चंडीगढ़ से जयपुर आए थे. इसके साथ ही 19 जून को जयपुर से चार्टर विमान से भोपाल गए थे. वहीं 19 जून को केसी वेणुगोपाल रणदीप सुरजेवाला चार्टर विमान से दिल्ली गए. इसके साथ 12 जुलाई को दिल्ली से चंडीगढ गए. वहीं चंडीगढ़ से सुरजेवाला जयपुर आए. इसके बाद 31 जुलाई को दोपहर में 3 चार्टर विमान से कांग्रेस के विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया गया. उसके बाद वह 3 चार्टर विमान जैसलमेर से जयपुर पहुंचे.

पढ़ेंः कोटा : सांगोद में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, अब तक 701 लोगों की हुई सैंपलिंग

जिसके बाद शाम को 2 चार्टर विमान से दोबारा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विधायकों को जयपुर से जैसलमेर ले जाया गया. इसके साथ ही शुक्रवार देर शाम खराब मौसम के चलते छोटा चार्टर विमान नहीं जा सका. ऐसे में शनिवार अलसुबह उस चार्टर विमान से कुछ और कांग्रेस के विधायक जयपुर से जैसलमेर रवाना हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को एक चार्टर विमान से जैसलमेर से जयपुर आ रहे हैं.

जयपुर. एयरपोर्ट से करीब 90 चार्टर प्लेन का आगमन हो चुका है. मुख्य रूप से उद्योगों से जुड़े लोग चार्टर प्लेन का उपयोग करते हैं, लेकिन पिछले दो माह के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट पर पॉलिटिकल मूवमेंट में भी चार्टर प्लेन लगातार एयरपोर्ट पर आए हैं. पिछले महा राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और भाजपा विधायकों की बड़ेबंदी भी हुई थी.

इस दौरान कांग्रेस के दो नेताओं को जिम्मेदारी भी दी थी. इन नेताओं के सभी तरह के मूवमेंट चार्टर प्लेन के जरिए जयपुर में हुए थे. अब राज्य में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा सरकार को समर्थन नहीं देने के बाद एक और सियासी संकट राजस्थान में खड़ा हुआ है.

जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर विमानों का मूवमेंट

पढ़ेंः लोग अब चख सकेंगे 'कोरोना' का स्वाद...रेस्टोरेंट में मिल रही कोविड करी और मास्क नान

लगातार कांग्रेस नेताओं का मूवमेंट चार्टर प्लेन के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर हो रहा है. एक चार्टर्ड विमान को किराए पर लेने का खर्चा प्रति घंटे करीब ढाई से 3 लाख के बीच में बताया जाता है. राजनीतिक दल आम तौर पर दिल्ली के चार्टर विमान उपलब्ध कराने वाले एविएशन कंपनियों से विमान किराए पर लेती है. जिसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला और टीएस सिंह देव ने दो चार्टर विमानों का उपयोग किया है.

जिसके बाद शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों चार्टर विमान के जरिए जयपुर से जैसलमेर भी शिफ्ट किया गया है. इनमें एक चार्टर विमान दिल्ली की हिमालय पुत्र एविएशन कंपनी का है, तो दूसरा चार्टर विमान दिल्ली की सराय एविएशन कंपनी का है. हालांकि केसी वेणुगोपाल त्रिवेंद्रम से बीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के चार्टर विमान से भी जयपुर आए थे. तीनों कंपनियों ने राजनेताओं से प्रति घंटे के हिसाब से ढाई से 3 लाख का किराया तक भी वसूला था.

पढ़ेंः राम मंदिर निर्माणः झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भेजी गई पवित्र मिट्टी

जयपुर एयरपोर्ट पर कब-कब हुआ चार्टर विमान का पॉलिटिकल मूवमेंट

10 जून को रणदीप सिंह सुरजेवाला चंडीगढ़ से जयपुर पहुंचे थे. 10 जून को राज्यसभा चुनाव आब्जर्वर टीएस सिंह देव राय भी 10 जून को ही रायपुर से जयपुर आए थे. 12 जून को टीएस सिंह देव वापस जयपुर से चार्टर विमान से रायपुर गए थे. इसके साथ ही 13 जून को फिर रायपुर से जयपुर आए थे. 13 जून को सुरजेवाला जयपुर से चार्टर विमान से चंडीगढ गए थे.

16 जून को सुरजेवाला चंडीगढ़ से जयपुर आए थे. इसके साथ ही 19 जून को जयपुर से चार्टर विमान से भोपाल गए थे. वहीं 19 जून को केसी वेणुगोपाल रणदीप सुरजेवाला चार्टर विमान से दिल्ली गए. इसके साथ 12 जुलाई को दिल्ली से चंडीगढ गए. वहीं चंडीगढ़ से सुरजेवाला जयपुर आए. इसके बाद 31 जुलाई को दोपहर में 3 चार्टर विमान से कांग्रेस के विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया गया. उसके बाद वह 3 चार्टर विमान जैसलमेर से जयपुर पहुंचे.

पढ़ेंः कोटा : सांगोद में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, अब तक 701 लोगों की हुई सैंपलिंग

जिसके बाद शाम को 2 चार्टर विमान से दोबारा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विधायकों को जयपुर से जैसलमेर ले जाया गया. इसके साथ ही शुक्रवार देर शाम खराब मौसम के चलते छोटा चार्टर विमान नहीं जा सका. ऐसे में शनिवार अलसुबह उस चार्टर विमान से कुछ और कांग्रेस के विधायक जयपुर से जैसलमेर रवाना हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को एक चार्टर विमान से जैसलमेर से जयपुर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.