जयपुर. प्रदेश की राजधानी में ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने अपनी डेढ़ माह की बच्ची को फुटपाथ पर मरने के लिए छोड़ दिया था. बता दें कि यह मामला राजधानी जयपुर के घाट की गुणी स्थित टनल का है.
दरअसल, मामला 4 दिन पहले का है. जहां घाट की गुणी स्थित एक कलयुगी मां ने डेढ़ माह की बच्ची को मरने के लिए छोड़ दिया. बता दें कि एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने बच्ची को जेके लोन अस्पताल में एडमिट करवाया. वहीं, मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि जब बच्ची को अस्पताल में लाया गया तो उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ा था. ऐसे में तुरंत बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया गया और उसकी सभी जांच की गई.
पढे़ं- मरीजों के लिए राहत की खबर, SMS हॉस्पिटल में बनेगा 50 बेड का आईसीयू, सीएम ने जारी किया बजट
हालांकि, मंगलवार को बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद उसे शिशु पालना गृह भेजा जाएगा. वहीं, मामले को लेकर डॉक्टर अशोक गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में उनका कहना है कि वे भले ही एक डॉक्टर हो लेकिन जब बच्चियों को इस तरह फुटपाथ पर बेसहारा छोड़ दिया जाता है तो उनको काफी दुख होता है. डॉ गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में इस तरह के केस आने पर इन बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाता है और इलाज के लिए विशेष रूप से चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ अपॉइंट किए जाते हैं.