जयपुर. मिशन 2023 में जुटी प्रदेश भाजपा गुजरात भाजपा मॉडल की तर्ज पर राजस्थान में पन्ना प्रमुख निर्माण (Rajasthan BJP Panna Pramukh) में जुट गई है. आगामी 6 अप्रैल तक यह काम पूर्ण करने का दावा भी किया जा रहा है. यदि ऐसा होता है तो बूथ समिति और पन्ना प्रमुख निर्माण सहित राजस्थान में भाजपा के 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर दायित्व मिल पाएगा. वहीं पिछले 2 साल में 500 से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की केंद्र के सहयोग से विभिन्न उपक्रमों में नियुक्ति भी की गई है.
51 हजार बूथ पर साढ़े 10 लाख कार्यकर्ताओं को खपाया
आगामी विधानसभा चुनाव (BJP preparation for Rajasthan Election) से पहले निचले स्तर तक बीजेपी के संगठन को मजबूती देने का काम जोरों पर है. इसके चलते हाल ही में प्रदेश के 51 हजार से अधिक बूथो पर 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. इसका वेरिफिकेशन कभी काम चल रहा है. मतलब हर बूथ पर 21 भाजपा नेताओं को पद और जिम्मेदारी देकर नवाजा जाएगा. इस तरह खड़ी होगी दायित्ववान कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी खोज, जिसके जरिए मिशन 2023 हासिल करने का सपना देखा जा रहा है.
केंद्रीय उपक्रमों में इस बार सर्वाधिक नियुक्तियां राजस्थान से
पिछले 2 साल के दौरान राजस्थान भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी उपक्रमों में नियुक्तियां दी गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का दावा है कि 2 साल में करीब 500 कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारियां केंद्र सरकार के सहयोग से मिली है. हालांकि, पूनिया कहते हैं कि हर वैचारिक कार्यकर्ताओं को उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी उपक्रमों में पद दिया गया है.