ETV Bharat / city

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, नोएडा से भीलवाड़ा शादी में शामिल होने जा रहे 20 से अधिक लोग घायल - जयपुर शाहपुरा खबर

शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलवर तिराहे के पास बस और डंपर में टक्कर हो गई, जिससे बस में सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पुलिस ने शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से 11 लोगों को जयपुर रेफर किया गया. हादसे का कारण बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.

bus and dumper collision in Jaipur, 2 dozen injured, jaipur news, जयपुर सड़क हादसा, जयपुर शाहपुरा खबर
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:15 AM IST

शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित अलवर तिराहे पर गुरुवार तड़के सवारियों से भरी एक निजी बस और डंपर में टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार करीब 20 से अधिक सवारियां घायल हो गईं.

डंपर की टक्कर में 20 से अधिक लोग घायल

जानकरी के मुताबिक नोएडा से भीलवाड़ा में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए एक ही परिवार के सदस्य और रिश्तेदार निजी बस के द्वारा जा रहे थे. शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास पहुंचने पर बस राजमार्ग पर सड़क किनारे पत्थरों से भरे एक डंपर में जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बस में सवार करीब 20 से अधिक सवारियां घायल हो गईं. टक्कर लगने के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई.

पढे़ं- नागौरः अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

टक्कर लगने पर हुए तेज आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े. सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को जयपुर रेफर किया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने बस और डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित अलवर तिराहे पर गुरुवार तड़के सवारियों से भरी एक निजी बस और डंपर में टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार करीब 20 से अधिक सवारियां घायल हो गईं.

डंपर की टक्कर में 20 से अधिक लोग घायल

जानकरी के मुताबिक नोएडा से भीलवाड़ा में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए एक ही परिवार के सदस्य और रिश्तेदार निजी बस के द्वारा जा रहे थे. शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास पहुंचने पर बस राजमार्ग पर सड़क किनारे पत्थरों से भरे एक डंपर में जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बस में सवार करीब 20 से अधिक सवारियां घायल हो गईं. टक्कर लगने के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई.

पढे़ं- नागौरः अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

टक्कर लगने पर हुए तेज आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े. सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को जयपुर रेफर किया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने बस और डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलवर तिराहे के पास बस और डंपर में टक्कर हो गई, जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई। घायलो को पुलिस ने शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से 11 जनों को जयपुर रैफर किया गया। हादसे का कारण बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।Body: थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित अलवर तिराहे पर गुरुवार तड़के सवारियों से भरी एक निजी बस और डंपर में टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई। इस दौरान जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लग गया। सूचना पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने घायलो को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से करीब एक दर्जन घायलो को उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया। हादसे का कारण बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। जानकरी के अनुसार यूपी के नोएडा से भीलवाड़ा में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए एक ही परिवार के सदस्य व रिश्तेदार निजी बस के द्वारा जा रहे थे। शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास पहुंचने पर बस राजमार्ग पर सड़क किनारे पत्थरो से भरे एक डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। टक्कर लगने के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। टक्कर लगने पर हुए तेज़ आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, मय जाब्ते के मौके पर पहुँचे। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बस में फंसे घायलो को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने घायलो का उपचार किया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल 11 जनों को जयपुर रैफर किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने बस और डंपर को जब्त कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाईट-
1- पूरण जोशी, एएसआईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.