जयपुर. रविवार को राजस्थान में अलग-अलग इलाके में तेज बारिश हुई. इस दौरान बिजली गिरने से चार अलग-अलग जगहों पर दर्दनाक हादसे भी हुए. राजधानी जयपुर के आमेर में बिजली गिरने से 16 लोगों ने दम तोड़ दिया है. जबकि कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. इन हादसों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही सचिन पायलट ने भी दुख जताया है.
-
कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं।
">कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 11, 2021
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं।कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 11, 2021
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं।
कोटा के गरड़ा गांव में बकरी चराने जंगल गए बच्चों पर बिजली गिरने से 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया. धौलपुर में भी 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं चाकसू के बगरिया में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. झालावाड़ में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
पढ़ें: कोटा में आकाशीय बिजली बच्चों पर कहर बनकर गिरी, 4 की मौके पर मौत, 5 घायल
कोटा जिले की कनवास तहसील के गरड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौके पर मौत हो गई. मृतक 2 बच्चे सगे भाई हैं. जबकि दो उनके पड़ोस में रहने वाले हैं. एक दर्जन के आसपास बकरियां भी बिजली गिरने से झुलस गईं और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 5 बच्चे झुलसे हैं. इन सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. यह बच्चे एक ही गांव के थे. सभी बच्चे बकरियां चराने के लिए गांव के बाहरी इलाके में गए हुए थे.
-
आकाशीय बिजली गिरने से कोटा, धौलपुर, बारां एवं झालावाड़ में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बेहद कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आकाशीय बिजली गिरने से कोटा, धौलपुर, बारां एवं झालावाड़ में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बेहद कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 11, 2021आकाशीय बिजली गिरने से कोटा, धौलपुर, बारां एवं झालावाड़ में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बेहद कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 11, 2021
बसई डांग थाना क्षेत्र के कुदिन्ना गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ. 15 साल का लवकुश, 8 साल का भोलू और 10 साल का विपिन बकरियां चराने जंगल गए थे. जंगल में अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी के साथ बिजली चमकने लगी. इसी दौरान आसमान से कड़कती हुई बिजली तीनों बच्चों पर गिर गई.
-
मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों की आत्मा को शांति, घायलों के स्वास्थ्य लाभ व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं। (2/2)#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों की आत्मा को शांति, घायलों के स्वास्थ्य लाभ व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं। (2/2)#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 11, 2021मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों की आत्मा को शांति, घायलों के स्वास्थ्य लाभ व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं। (2/2)#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 11, 2021
पढ़ें: कोटा में आकाशीय बिजली बच्चों पर कहर बनकर गिरी, 4 की मौके पर मौत, 5 घायल
धौलपुर के बसई डांग थाना क्षेत्र के कुदिन्ना गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ. 15 साल का लवकुश, 8 साल का भोलू और 10 साल का विपिन बकरियां चराने जंगल गए थे. जंगल में अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी के साथ बिजली चमकने लगी. इसी दौरान आसमान से कड़कती हुई बिजली तीनों बच्चों पर गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से तीनों बच्चो की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण जंगल पहुंचे. मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई. बाड़ी उपखंड स्तर के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने इस हादसे की जांच भी शुरू कर दी है.
चाकसू के शिवदासपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बगरिया में रविवार शाम को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. बिजली गिरने की आवाज से बाहर आए परिजनों को बच्चा बेसुध मिला. परिजनों उसे लेकर अचलपुरा के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.