जयपुर. पिछले साल कोरोना की वजह से सभी पर्यटन स्थल बंद किए गए थे. जिसके बाद धीरे-धीरे पर्यटन फिर पटरी पर लौटने लगा था. लेकिन इस बार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर से सभी पर्यटन स्थल 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं.
पर्यटन स्थल बंद होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. टूरिस्ट गाइडों की माने तो गाइड, ट्रैवल्स समेत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े करीब 20 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है. अब पर्यटन स्थल बंद होने से परिवार का पालन पोषण भी मुश्किल हो गया है.
टूरिस्ट गाइडों ने ऐसे संकट के समय सरकार से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत देने की मांग की है. टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यटन स्थल बंद होने से परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो गया है.
खर्चा कम नहीं हो रहे हैं, लेकिन आमदनी बिल्कुल बंद हो गई है. पिछले दिनों कोरोना की वजह से पर्यटन ठप हो गया था. सरकार ने धीरे-धीरे सभी पर्यटन स्थल खोल दिए थे. पर्यटन पटरी पर लौटने लगा था. रोजगार मिल रहा था.
अब एक बार फिर वापस रोजगार बंद हो गया है. पर्यटन स्थल बंद होने से होटल व्यवसायी, टूरिस्ट गाइड, लोक कलाकार, ट्रैवल्स समेत छोटे-बड़े पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.