ETV Bharat / city

बरसाती 'संडे', उमस की 'छुट्टी' : 20 दिन से कमजोर मानसून रविवार को हुआ सक्रिय...जयपुर में हुई सीजन की झमाझम बारिश - Rajasthan news

राजधानी जयपुर में बीते 20 दिन से सुस्त पड़ा मानसून आज सक्रिय हुआ. मानसून के सक्रिय होने के साथ ही राजधानी में सीजन की पहली झमाझम बारिश भी दर्ज की गई. जयपुर में 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही कई इलाकों में पेड़ गिरने और बिजली गिरने की सूचना भी सामने आई. बता दें कि धौलपुर में तीन और कोटा में 4 बच्चों की जान भी बिजली गिरने से चली गई.

जयपुर में बारिश
जयपुर में बारिश
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 9:48 PM IST

जयपुर. लगभग तीन सप्ताह से सुस्त पड़ा मानसून रविवार को अनलॉक हो गया. राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला. बता दें कि राजधानी में रविवार दोपहर तक सूर्य के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ा था. शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.

बारिश होने के साथ ही आमजन को गर्मी से राहत मिली. जयपुर के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एयरपोर्ट मौसम केंद्र के करीब रात 8:00 बजे तक 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक जयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

जमकर बरसे बादल

मौसम विभाग का मानना है कि कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. बारिश के चलते शहर की सड़कें लबालब हो गई. नगर निगम प्रशासन की भी कहीं न कहीं पोल खुलती नजर आई. जहां एक तरफ नगर निगम प्रशासन सीवरेज सिस्टम पानी की निकासी को लेकर लगातार दावे कर रहा था, वह पहली बारिश में ही फेल हो गया. बारिश के चलते रामगंज इलाके में पेड़ गिरने की सूचना भी आई.

पढ़ें- युवाओं को नशे की लत से निजात दिलाएगी राजस्थान पुलिस, गहलोत सरकार से मांगी मदद

शनि मंदिर के पास पेड़ गिर पड़ा. मंदिर के पुजारी की जान भी बाल-बाल बची. पेड़ पर बिजली गिरने के चलते पेड़ गिर गया था. इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में मानसून सक्रिय हुआ है. आकाशीय बिजली गिरने से धौलपुर में तीन और कोटा में 4 बच्चों की मौत हो गई. यह सीजन की पहली जबरदस्त बारिश है.

बारिश का दौर राजधानी जयपुर में 2 घंटे तक देखने को मिला. शुरुआती 1 घंटे में जहां तेज बारिश तो 1 घंटे रिमझिम बारिश का दौर चला. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी 24 से 48 घंटों में कुछ और भागों में मानसून आगे बढ़ेगा. जयपुर संभाग में आगामी 24 घंटे में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. बीकानेर संभाग के जिलों में भी 48 घंटे में उमस और गर्मी रहेगी इसके बाद बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मानसून की सक्रियता के साथ ही आमेर में झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की खबर है. विभिन्न घटनाओं में 6 लोगों के घायल होने की सूचना भी सामने आ रही है.

जयपुर. लगभग तीन सप्ताह से सुस्त पड़ा मानसून रविवार को अनलॉक हो गया. राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला. बता दें कि राजधानी में रविवार दोपहर तक सूर्य के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ा था. शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.

बारिश होने के साथ ही आमजन को गर्मी से राहत मिली. जयपुर के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एयरपोर्ट मौसम केंद्र के करीब रात 8:00 बजे तक 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक जयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

जमकर बरसे बादल

मौसम विभाग का मानना है कि कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. बारिश के चलते शहर की सड़कें लबालब हो गई. नगर निगम प्रशासन की भी कहीं न कहीं पोल खुलती नजर आई. जहां एक तरफ नगर निगम प्रशासन सीवरेज सिस्टम पानी की निकासी को लेकर लगातार दावे कर रहा था, वह पहली बारिश में ही फेल हो गया. बारिश के चलते रामगंज इलाके में पेड़ गिरने की सूचना भी आई.

पढ़ें- युवाओं को नशे की लत से निजात दिलाएगी राजस्थान पुलिस, गहलोत सरकार से मांगी मदद

शनि मंदिर के पास पेड़ गिर पड़ा. मंदिर के पुजारी की जान भी बाल-बाल बची. पेड़ पर बिजली गिरने के चलते पेड़ गिर गया था. इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में मानसून सक्रिय हुआ है. आकाशीय बिजली गिरने से धौलपुर में तीन और कोटा में 4 बच्चों की मौत हो गई. यह सीजन की पहली जबरदस्त बारिश है.

बारिश का दौर राजधानी जयपुर में 2 घंटे तक देखने को मिला. शुरुआती 1 घंटे में जहां तेज बारिश तो 1 घंटे रिमझिम बारिश का दौर चला. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी 24 से 48 घंटों में कुछ और भागों में मानसून आगे बढ़ेगा. जयपुर संभाग में आगामी 24 घंटे में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. बीकानेर संभाग के जिलों में भी 48 घंटे में उमस और गर्मी रहेगी इसके बाद बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मानसून की सक्रियता के साथ ही आमेर में झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की खबर है. विभिन्न घटनाओं में 6 लोगों के घायल होने की सूचना भी सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.