जयपुर. राजस्थान में मानसून की दस्तक हो चुकी है. जहां बुधवार को दक्षिण पश्चिम मानसून ने 1 दिन पहले राज्य में दस्तक दी थी. तो वहीं दक्षिण पश्चिम मानसून ने गुरुवार को जयपुर में भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग का मानना है कि इस बार प्रदेश में औसत से 7 फीसदी से ज्यादा तक बारिश भी दर्ज की जाएगी.
राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग का मानना है, कि दक्षिण पश्चिम मानसून और भागों में आगे बढ़ गया है. दक्षिण पश्चिम मानसून जैसलमेर के 27 डिग्री उत्तर और 68 डिग्री पूर्व से जैसलमेर से गुजरती है. इस प्रकार दक्षिण पश्चिम मानसून ने 2 दिनों में राजस्थान के 27 जिलों में प्रवेश कर लिया है.
पढ़ेंः जयपुर: आवासन मंडल में 134 आवासीय अभियंता और 34 उप आवासन आयुक्त के पदों पर हुई पदोन्नति
मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने पश्चिमी राजस्थान के 6 जिले बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर और पूर्वी राजस्थान के 21 जिले जिसमें सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, अजमेर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर में दस्तक दे दी है.
पश्चिमी राजस्थान के 4 जिले बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और पूर्वी राजस्थान के 2 जिले में मानसून को अभी दस्तक देना बाकी है. इसके साथ ही मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि इस बार मानसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. जिसके चलते इस बार प्रदेश में औसत से 7 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जाएगी.
पढ़ेंः आम आदमी पार्टी ने स्कूल फीस माफी को लेकर शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन
वहीं 2019 की बात की जाए तो 2019 में भी औसत से ज्यादा ही बारिश दर्ज की गई थी. ऐसे में औसत से ज्यादा बारिश होने के चलते किसानों के चेहरे पर भी खुशी नजर आ रही है. जो कि किसानों के लिए भी खुशखबरी की बात है.