ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: मानसून की रफ्तार हुई कम, राजधानी वासियों को फिर सताने लगी गर्मी - राजस्थान में बारिश

राजधानी में बीते 2 दिनों से सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. मानसून की उत्तरी सीमा पिछले 4 दिनों से लगातार बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर से गुजर रही है. लिहाजा मौसम के प्रतिकूल परिस्थिति की वजह से मानसून की गति धीमी हो गई है.

jaipur weather, Rajasthan Weather Update
राजधानी जयपुर का मौसम
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 4:50 AM IST

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज फिर ब​​दल गया है. राजधानी में बीते 2 दिनों से सूर्य देव के तीखे तेवर ने आमजन को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है और तापमान भी लगातार बढ़ रहा है.

18 जून को राजस्थान में मानसून का प्रवेश हुआ था और उसके बाद 2 दिन तक लगातार बारिश का दौर भी देखने को मिला था. उस समय प्रदेश के 30% हिस्से में मानसून सक्रिय भी हो गया था. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार देर शाम तक जयपुर को छोड़कर 15 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी है. 27 जून तक जयपुर में आसमान साफ रहेगा और राजधानी में एक जुलाई तक मानसून प्रवेश करेगा. तब तक जयपुर वासियों को गर्मी का सामना भी करना पड़ेगा.

राजधानी जयपुर का मौसम

पढ़ें:Weather Report : राजस्थान में आज मौसम ले सकता है करवट, इन 19 जिलों में बारिश के आसार

जयपुर का तापमान बढ़कर एक बार फिर 40 डिग्री के नजदीक तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग की निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो, मानसून अपनी पुरानी स्थितियों में बना हुआ है और इसके साथ ही मानसून के आगे बढ़ने को लेकर स्थिति सही नहीं है. जिसके चलते अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में पाली में सर्वाधिक 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जून महीने के अंतिम सप्ताह में मौसम शुष्क बना रहेगा तापमान में भी 203 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

चित्तौड़गढ़ में राहत की बारिश

दिनभर भारी उमस के बाद आखिरकार मंगलवार शाम को इंद्र देव पसीजे और चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिलेभर में बादल बरस पड़े. सड़कों पर पानी बह निकला, वहीं निचले इलाकों में पानी भरने की भी सूचना है. फिलहाल, बारिश से मौसम सुहाना हो गया तथा लोगों को उमस से राहत मिल गई. इसके साथ ही किसान भी खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारियों में जुट गए. रिमझिम बरसात में ही सड़कों सहित गली-मोहल्लों में पानी भर गया है. वहीं, नगर परिषद स्थित अंडरब्रिज और प्रताप नगर मार्ग पर पानी भर गया. इसके अलावा गांधी नगर के कुछ क्षेत्रों में भी पानी भरने की सूचना है.

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज फिर ब​​दल गया है. राजधानी में बीते 2 दिनों से सूर्य देव के तीखे तेवर ने आमजन को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है और तापमान भी लगातार बढ़ रहा है.

18 जून को राजस्थान में मानसून का प्रवेश हुआ था और उसके बाद 2 दिन तक लगातार बारिश का दौर भी देखने को मिला था. उस समय प्रदेश के 30% हिस्से में मानसून सक्रिय भी हो गया था. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार देर शाम तक जयपुर को छोड़कर 15 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी है. 27 जून तक जयपुर में आसमान साफ रहेगा और राजधानी में एक जुलाई तक मानसून प्रवेश करेगा. तब तक जयपुर वासियों को गर्मी का सामना भी करना पड़ेगा.

राजधानी जयपुर का मौसम

पढ़ें:Weather Report : राजस्थान में आज मौसम ले सकता है करवट, इन 19 जिलों में बारिश के आसार

जयपुर का तापमान बढ़कर एक बार फिर 40 डिग्री के नजदीक तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग की निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो, मानसून अपनी पुरानी स्थितियों में बना हुआ है और इसके साथ ही मानसून के आगे बढ़ने को लेकर स्थिति सही नहीं है. जिसके चलते अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में पाली में सर्वाधिक 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जून महीने के अंतिम सप्ताह में मौसम शुष्क बना रहेगा तापमान में भी 203 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

चित्तौड़गढ़ में राहत की बारिश

दिनभर भारी उमस के बाद आखिरकार मंगलवार शाम को इंद्र देव पसीजे और चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिलेभर में बादल बरस पड़े. सड़कों पर पानी बह निकला, वहीं निचले इलाकों में पानी भरने की भी सूचना है. फिलहाल, बारिश से मौसम सुहाना हो गया तथा लोगों को उमस से राहत मिल गई. इसके साथ ही किसान भी खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारियों में जुट गए. रिमझिम बरसात में ही सड़कों सहित गली-मोहल्लों में पानी भर गया है. वहीं, नगर परिषद स्थित अंडरब्रिज और प्रताप नगर मार्ग पर पानी भर गया. इसके अलावा गांधी नगर के कुछ क्षेत्रों में भी पानी भरने की सूचना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.