ETV Bharat / city

Viral Video: और इन बंदरों ने तो हद ही कर दी, पहुंचे दफ्तर फाइलों को हवा में उड़ा डाला...देखें कैसे! - जयपुर

बंदरों की एक टोली ने जयपुर (Jaipur) स्थित रसद विभाग (Logistic Department) में खूब उत्पात मचाया. खिड़की के रास्ते दफ्तर में एंट्री (Entry) ली फिर फाइलों पर हमला बोल दिया. Gang Of Monkeys का ये Video Viral हो रहा है. जिसमें बेबस कर्मचारी और अपनी धुन में नाक दम करते बंदर उछल कूद मचाते देखे जा सकते हैं.

Viral Video
गैंग ऑफ Monkeys का धमाल
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 12:28 PM IST

जयपुर: जयपुर रसद विभाग(Jaipur Logistics Department) प्रथम के कार्यालय में बुधवार सुबह बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया. कार्यालय की एक 'खामी' का फायदा उठाया और अपने मंसूबों को पूरा कर लिया. मौके पर मौजूद एक एडवोकेट ने वीडियो बनाया और अब सोशल मीडिया पर इसे देखा जा रहा है. वहीं, दफ्तर अहम फाइलों का बुरा हश्र देख परेशान है.

Viral Video

बड़ी खामी का Gang Of Monkeys ने उठाया फायदा

दरअसल, कार्यालय के एक कमरे की खिड़की में कांच नहीं है. यही वजह है कि ये बिन बुलाए मेहमान यानी कुछ बंदर कमरे में घुस गए. घुसे ही नहीं हुड़दंग भी मचा दिया. महत्वपूर्ण फाइलों को फाड़ कर नीचे गिरा दिया.इस गैंग की सारी बदमाशी कैमरे ने कैद कर ली.

कर्मचारियों ने देखा तो होश फाख्ता हो गए

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार सुबह सफाई कर्मचारी सफाई करने पहुंचे इस दौरान जयपुर जिला रसद विभाग के एक कमरे में कुछ बंदर खिड़की में से फाइलें निकालकर और उन्हें फाड़ कर नीचे फेंक रहे थे. इन कर्मचारियों ने लाठी से बंदरों को भगाने की भी कोशिश की लेकिन बंदा टस से मस नहीं हुए और वही फाइलों को निकाल कर बाहर फेंकते रहे.

पहली बार नहीं हुआ ऐसा लेकिन चेतता ही नहीं विभाग

रसद विभाग के दफ्तर के आसपास पेड़ भी मौजूद है जहां आए दिन बंदरों का आतंक बना रहता है. रसद विभाग कार्यालय के इस कमरे की खिड़की में कांच नहीं है जिसके कारण बंदर आसानी से उस कमरे में घुस गए. बंदरों ने कुछ महत्वपूर्ण फाइलों को भी फाड़ कर कर नीचे गिरा दिया. रसद विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बंदरों ने फाइलों को फाड़ कर गिरा दिया.

2 दिन पहले भी बंदरों ने एक महिला को घायल कर दिया था. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है जिसमें एडवोकेट और आम लोग घायल हो चुके हैं. कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.

एडवोकेट ने कराया 'सच से सामना'

रसद विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के कूपन की फाइल रखी हुई थी जिन्हें बंदरों ने फाड़ा है. बंदरों के फाइलें फाड़ने का वीडियो एडवोकेट ग्यारसी लाल ने बनाया. उन्होंने कहा बंदरों ने जो कागज फाड़े हैं उसमें कई महत्वपूर्ण फाइलें भी थी.

जयपुर: जयपुर रसद विभाग(Jaipur Logistics Department) प्रथम के कार्यालय में बुधवार सुबह बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया. कार्यालय की एक 'खामी' का फायदा उठाया और अपने मंसूबों को पूरा कर लिया. मौके पर मौजूद एक एडवोकेट ने वीडियो बनाया और अब सोशल मीडिया पर इसे देखा जा रहा है. वहीं, दफ्तर अहम फाइलों का बुरा हश्र देख परेशान है.

Viral Video

बड़ी खामी का Gang Of Monkeys ने उठाया फायदा

दरअसल, कार्यालय के एक कमरे की खिड़की में कांच नहीं है. यही वजह है कि ये बिन बुलाए मेहमान यानी कुछ बंदर कमरे में घुस गए. घुसे ही नहीं हुड़दंग भी मचा दिया. महत्वपूर्ण फाइलों को फाड़ कर नीचे गिरा दिया.इस गैंग की सारी बदमाशी कैमरे ने कैद कर ली.

कर्मचारियों ने देखा तो होश फाख्ता हो गए

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार सुबह सफाई कर्मचारी सफाई करने पहुंचे इस दौरान जयपुर जिला रसद विभाग के एक कमरे में कुछ बंदर खिड़की में से फाइलें निकालकर और उन्हें फाड़ कर नीचे फेंक रहे थे. इन कर्मचारियों ने लाठी से बंदरों को भगाने की भी कोशिश की लेकिन बंदा टस से मस नहीं हुए और वही फाइलों को निकाल कर बाहर फेंकते रहे.

पहली बार नहीं हुआ ऐसा लेकिन चेतता ही नहीं विभाग

रसद विभाग के दफ्तर के आसपास पेड़ भी मौजूद है जहां आए दिन बंदरों का आतंक बना रहता है. रसद विभाग कार्यालय के इस कमरे की खिड़की में कांच नहीं है जिसके कारण बंदर आसानी से उस कमरे में घुस गए. बंदरों ने कुछ महत्वपूर्ण फाइलों को भी फाड़ कर कर नीचे गिरा दिया. रसद विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बंदरों ने फाइलों को फाड़ कर गिरा दिया.

2 दिन पहले भी बंदरों ने एक महिला को घायल कर दिया था. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है जिसमें एडवोकेट और आम लोग घायल हो चुके हैं. कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.

एडवोकेट ने कराया 'सच से सामना'

रसद विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के कूपन की फाइल रखी हुई थी जिन्हें बंदरों ने फाड़ा है. बंदरों के फाइलें फाड़ने का वीडियो एडवोकेट ग्यारसी लाल ने बनाया. उन्होंने कहा बंदरों ने जो कागज फाड़े हैं उसमें कई महत्वपूर्ण फाइलें भी थी.

Last Updated : Sep 29, 2021, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.