जयपुर. दक्षिण अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत को फतह कर कीर्तिमान रचने वाली जयपुर की बहू मोनिका रविवार को पिंकसिटी पहुंची. जहां उनका एयरपोर्ट से लेकर गांव तक जुलूस के रूप में भव्य स्वागत किया गया. मोनिका ने 22 घंटे में ही दक्षिण अफ्रीका के 19 हजार 340 फीट ऊंचे पर्वत किलिमंजारो को फतह कर दिया था, जिसकी चढ़ाई में अमूमन एक सप्ताह का समय लगता है.
राजस्थान की मोनिका ने रचा इतिहास, मौजमाबाद की रहने वाली मोनिका बैरवा ने वह कर दिखाया जो आज तक राजस्थान की किसी भी महिला ने नहीं किया. मोनिका ने महज 22 घंटे में ही दक्षिण अफ्रीका के 19 हजार 340 फीट ऊंचे पर्वत किलिमंजारो को फतह कर कीर्तिमान स्थापित किया. इसके साथ ही दुनिया के सात सबसे ऊंचे पर्वत में से चौथे किलिमंजारो की 22 घण्टे में चढ़ाई पूरी की. जिसके इतिहास रचने के बाद पहली बार मोनिका जयपुर पहुंची. जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
पढ़ें- प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पर फंसा पेच, 40 दिन से खाली है प्रदेशाध्यक्ष का पद
प्रदेश की शान माने जाने वाली राजस्थानी पगड़ी को आपने लड़कों के स्वागत करते हुए बहुत देखे होंगे. लेकिन जयपुर की बहू ने एक ऐसा काम कर दिखाया है, कि उनके परिवार के साथ ही रिश्तेदार और शुभचिंतकों ने रविवार को मोनिका का स्वागत साफा बांधकर किया. मोनिका बैरवा ने दक्षिण अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत की चढ़ाई महज 22 घंटे में पूरी करने के साथ ही राजस्थान के लिए कीर्तिमान स्थापित किया है. ऐसे में राजधानी पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव तक खुली जीप में जुलूस निकाला गया.
पढ़ें- भाजपा सदस्यता अभियान मोबाइल वैन कमल रथ रवाना
बता दें कि19 हजार 340 फीट ऊंचे दक्षिण अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई करने के लिए अमूमन एक सप्ताह का समय लगता है. लेकिन राजस्थान की बहू कुछ और ही ठान कर पर्वत की चढ़ाई करने के लिए किलिमंजारो पर पहुंची थी. हरियाणा की रहने वाली मोनिका की शादी जयपुर में हुई है. ऐसे में अपनी बहू को इतिहास रचते देख सभी प्रफुल्लित है.
राजधानी पहुंचने पर मोनिका ने मीडिया के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पर्वत की चढ़ाई करते हुए समय करीब माइनस 13 डिग्री तक तापमान था. जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान बुखार भी हो गया था, लेकिन उसके बाद भी हार नहीं मानी. इसके साथ ही मोनिका ने बताया कि अगले महीने अमेरिका के डेनाली पर्वत की चढ़ाई करने जा रही है.
पढ़ें- राजस्थान में जारी है लगातार बारिश का दौर ...मौसम विभाग ने 6 शहरों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि किलिमंजारो की चढ़ाई के डोर्सन करीब 3 लाख रुपये का खर्च मोनिका का आया. लेकिन सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलने के चलते मोनिका निराश दिखी. उनका कहना है कि सरकार ने कोई मदद नहीं कि लेकिन उम्मीद है आने वाले दिनों में पर्वतों की चढ़ाई के लिए सरकार जरूर मदद करेगी.