जयपुर. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निधि समर्पण अभियान के केंद्रीय सह अभियान प्रमुख विनायक राव बुधवार को जयपुर आए. निधि संग्रह अभियान को सहयोग करने के लिए विद्याधर नगर सेक्टर- 7 स्थित शिव मंदिर परिसर में स्थानीय नागरिक समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख रुपए की राशि चेक के माध्यम से संग्रहित हुई. बैठक में उपस्थित पूर्व लोकायुक्त गोपाल लाल गुप्ता ने कहा कि जीवन का सबसे सौभाग्य शाली दिन है. मानव जीवन सफल हो गया. राम मंदिर के लिए सहयोग करने का योगदान हम सभी कॉलोनीवासियों को करने का अवसर मिला.
विनायक राव ने बताया कि यह राम मंदिर वास्तविकता में भारत का राष्ट्र मंदिर है. 'भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक में अपने राष्ट्र के महापुरुषों के प्रति आस्था का भाव जागृत हो, इसी को ध्यान में रखते हुए संविधान सभा ने संविधान में भगवान श्रीराम के चित्र को स्थान दिया था. धनसंग्रह के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से 10 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक के कूपन जारी हुए हैं. जबकि 20,000 रुपए तक का सहयोग नकद और इससे अधिक राशि चेक के जरिए ली जा रही है. यह अभियान करीब डेढ़ महीने तक चलेगा और इसके तहत देश भर में करीब 13 करोड़ के परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख रुपए की राशि भेंट की, मंदिर की विशेषताओं की जानकारी भी दी
5.50 लाख गांवों तक पहुंचने की कोशिश
विश्व हिन्दू परिषद और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग देश भर के करीब 5 लाख 50 हजार गांवों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. इस दौरान करीब 13 करोड़ परिवारों से धन संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. यानी एक तरह से औसतन एक परिवार में पांच लोग मानें जाएं तो इस डेढ़ महीने के दौरान करीब 65 करोड़ लोगों तक पहुंचने की तैयारी की गई है. इन पर्चियों पर अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की तस्वीर के साथ ही श्री राम की छवि भी मौजूद रहेगी. जो भी लोग इस अभियान के तहत पैसा देंगे. उनको ये रसीद दी जाएगी. वहीं 2 हजार से ज्यादा का योगदान करने वाले लोगों को एक अलग तरह की रसीद दी जाएगी, जिससे वो आयकर छूट का फायदा भी उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हुसैन खान ने राम मंदिर समपर्ण निधि में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा चेक
विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मालवीयनगर वाल्मीकि सेवा बस्ती, जवाहर नगर सेवा बस्ती में भी घर घर जाकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे, राजस्थान और गुजरात क्षेत्र संगठन मंत्री गोपाल, केंद्रीय सहमंत्री नरपत सिंह, प्रान्त संगठन मंत्री राजाराम, प्रान्त समरसता प्रमुख राम सिंह सेन, प्रान्त सह मंत्री रामगोपाल सहित अन्य कार्यकर्ता ने सम्पर्क किया. सेवा बस्तियों में माधव सेवा समिति के सेवा केंद्र पर भी ध्वजारोहण कर उपस्थित बच्चों को मिष्ठान का वितरण कर भारतीय तिरंगे और विश्व में सबसे अनूठे भारत के संविधान की मूलभूत जानकारी भी दी.