ETV Bharat / city

#JeeneDo: जयपुर के पब्लिक पार्क में भी महफूज नहीं लड़कियां, वॉक कर रही युवती से छेड़छाड़... विरोध करने पर मां से हाथापाई - molestation in public park

राजधानी के Public Park भी लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है. यहां तक की सेहत बनाने के लिए 'वॉक' भी उनके लिए आफत का पैगाम ला रही है. जयपुर के एक पार्क में बदमाश ने मां के साथ आई युवती से छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसने उम्रदराज महिला के साथ दुर्व्यवहार किया.

#JeeneDo
पब्लिक पार्क में भी महफूज नहीं लड़कियां, वॉक कर रही युवती से छेड़छाड़
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 12:43 PM IST

जयपुर: राजधानी के एक सार्वजनिक पार्क (Public Park) में महिला युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में नामजद रिपोर्ट पंजीकृत (Case Registered) कराई गई है. युवती के साथ छेड़छाड़ का ये मामला मानसरोवर थाना इलाके का है. जहां एक सिरफिरे ने शराब के नशे में 24 साल की युवती को छेड़ा. इतना ही नहीं जब उसकी करतूत का विरोध किया गया तो उसने पीड़ित की मां को धक्का दे दिया.

#Jeene do: 98 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म की कोशिश, 70 साल की महिला बनी हवस का शिकार

बदमाश कई दिनों से कर रहा था तंग

युवती के मुताबिक खोनागोरियां थाना इलाके में रहने वाला नरेश उसे लंबे समय से तंग कर रहा था. कई दिनों से मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा था. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. हालांकि वो बाज नहीं आया और नंबर बदल-बदल कर युवती को तंग करता रहा. कथित तौर पर उसने युवती को अगवा करने की धमकी भी दी.

मां के साथ थी युवती

मंगलवार शाम को युवती अपनी मां के साथ गुर्जर की थड़ी स्थित पार्क में सैर पर थी. आरोप है कि तभी वहां पर नरेश आ धमका. वो नशे में धुत्त था और उसने पार्क में आते ही युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. युवती ने विरोध किया तो नरेश ने हाथापाई कर युवती के साथ अश्लील हरकतें की. इस दौरान जब युवती की मां बीच बचाव करने आई तो नरेश ने उन्हें भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

लोगों के जुटते ही भाग गया बदमाश

तमाशा होता देख पार्क में घूम रहे अन्य लोग जब मदद के लिए दौड़े तो नरेश वहां से भाग निकला. इसके बाद युवती ने अपनी मां के साथ मानसरोवर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जयपुर: राजधानी के एक सार्वजनिक पार्क (Public Park) में महिला युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में नामजद रिपोर्ट पंजीकृत (Case Registered) कराई गई है. युवती के साथ छेड़छाड़ का ये मामला मानसरोवर थाना इलाके का है. जहां एक सिरफिरे ने शराब के नशे में 24 साल की युवती को छेड़ा. इतना ही नहीं जब उसकी करतूत का विरोध किया गया तो उसने पीड़ित की मां को धक्का दे दिया.

#Jeene do: 98 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म की कोशिश, 70 साल की महिला बनी हवस का शिकार

बदमाश कई दिनों से कर रहा था तंग

युवती के मुताबिक खोनागोरियां थाना इलाके में रहने वाला नरेश उसे लंबे समय से तंग कर रहा था. कई दिनों से मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा था. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. हालांकि वो बाज नहीं आया और नंबर बदल-बदल कर युवती को तंग करता रहा. कथित तौर पर उसने युवती को अगवा करने की धमकी भी दी.

मां के साथ थी युवती

मंगलवार शाम को युवती अपनी मां के साथ गुर्जर की थड़ी स्थित पार्क में सैर पर थी. आरोप है कि तभी वहां पर नरेश आ धमका. वो नशे में धुत्त था और उसने पार्क में आते ही युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. युवती ने विरोध किया तो नरेश ने हाथापाई कर युवती के साथ अश्लील हरकतें की. इस दौरान जब युवती की मां बीच बचाव करने आई तो नरेश ने उन्हें भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

लोगों के जुटते ही भाग गया बदमाश

तमाशा होता देख पार्क में घूम रहे अन्य लोग जब मदद के लिए दौड़े तो नरेश वहां से भाग निकला. इसके बाद युवती ने अपनी मां के साथ मानसरोवर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.