जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी. कोरोना काल में आ रहे इस बजट से आम और खास को खासा उम्मीदें हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार का जो बजट आएगा वो आम आदमी को राहत देने वाला होगा. उनका कहना है कि यह बजट किसानों के हित में होगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आगामी आम बजट को लेकर कहा कि वैश्विक महामारी में भी मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व में खेती की जीडीपी अच्छी रही. मुझे पूरी उम्मीद है कि बजट में भी मोदी सरकार का विशेष फोकस खेती पर रहेगा, जिससे खेती और उससे जुड़े हुए उद्योगों को संबल मिलेगा. इस बार का बजट और अधिक लोक कल्याणकारी होगा. पूनिया ने कहा कि आने वाले समय में 2021-2022 में जीडीपी की ग्रोथ भी ज्यादा होगी.
पढ़ें- रियल एस्टेट और अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट को केंद्रीय बजट से राहत की उम्मीद
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करने के लिए तैयार हैं. केंद्र सरकार के बजट पिटारे से राजस्थान के लिए कई सौगातें निकलने की उम्मीद है.