जयपुर. पिंकसिटी में मिस्टर एंड मिस फैशन शो का आयोजन किया गया. शहर के एक निजी होटल में हुए शो में मॉडल्स ने फैशन का जलवा बिखेरा. महादेव प्रोडक्शन की ओर से आयोजित फैशन शो में कल्चर ऑफ राजस्थान की थीम पर मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपने पहनावे को प्रदर्शित किया
फैशन शो में पार्टिसिपेंट्स ने जजेज के सामने कैटवॉक किया. जिसके एक राउंड के ऑडिशन में पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन भी दिया. जहां मॉडल का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को देखते हुए चयन किया गया. ऑडिशन में जयपुर और आसपास के छोटे शहरों से आए मॉडल्स का उत्साह देखने लायक रहा. हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर मॉडल्स ने जजेज को इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की.
पढ़े- प्रियंका गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर, कांग्रेस विधायकों ने रखी अपनी राय
जजेज पैनल ने भी मॉडल्स के हुनर को परखा और उनका फाइनल में चयन किया. ऑडिशन के बाद ग्रांड फिनाले हुआ, जिसमें फीमेल कैटेगरी में दिव्या और पुरुष कैटेगरी में मनीष कुलदीप विजेता रहे. जिनको प्राईज देकर सम्मानित किया गया.