ETV Bharat / city

पिंकसिटी में मिस्टर एंड मिस फैशन शो में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा - Fashion Show

मिस्टर एंड मिस फैशन शो का मकसद मॉडलिंग फील्ड में आने वाले नए युवाओं को अच्छा प्लेटफॉर्म देने का है. जिससे कल्चर ऑफ राजस्थान के थ्रू उनको अच्छे शो या फिर न्यू सॉन्ग एल्बम में काम करने का मौका मिले.

jaipur,rajsthan,fashion,models,song,rampwalk,catewalk
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 4:38 PM IST

जयपुर. पिंकसिटी में मिस्टर एंड मिस फैशन शो का आयोजन किया गया. शहर के एक निजी होटल में हुए शो में मॉडल्स ने फैशन का जलवा बिखेरा. महादेव प्रोडक्शन की ओर से आयोजित फैशन शो में कल्चर ऑफ राजस्थान की थीम पर मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपने पहनावे को प्रदर्शित किया

फैशन शो में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा

फैशन शो में पार्टिसिपेंट्स ने जजेज के सामने कैटवॉक किया. जिसके एक राउंड के ऑडिशन में पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन भी दिया. जहां मॉडल का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को देखते हुए चयन किया गया. ऑडिशन में जयपुर और आसपास के छोटे शहरों से आए मॉडल्स का उत्साह देखने लायक रहा. हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर मॉडल्स ने जजेज को इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की.

पढ़े- प्रियंका गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर, कांग्रेस विधायकों ने रखी अपनी राय

जजेज पैनल ने भी मॉडल्स के हुनर को परखा और उनका फाइनल में चयन किया. ऑडिशन के बाद ग्रांड फिनाले हुआ, जिसमें फीमेल कैटेगरी में दिव्या और पुरुष कैटेगरी में मनीष कुलदीप विजेता रहे. जिनको प्राईज देकर सम्मानित किया गया.

जयपुर. पिंकसिटी में मिस्टर एंड मिस फैशन शो का आयोजन किया गया. शहर के एक निजी होटल में हुए शो में मॉडल्स ने फैशन का जलवा बिखेरा. महादेव प्रोडक्शन की ओर से आयोजित फैशन शो में कल्चर ऑफ राजस्थान की थीम पर मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपने पहनावे को प्रदर्शित किया

फैशन शो में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा

फैशन शो में पार्टिसिपेंट्स ने जजेज के सामने कैटवॉक किया. जिसके एक राउंड के ऑडिशन में पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन भी दिया. जहां मॉडल का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को देखते हुए चयन किया गया. ऑडिशन में जयपुर और आसपास के छोटे शहरों से आए मॉडल्स का उत्साह देखने लायक रहा. हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर मॉडल्स ने जजेज को इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की.

पढ़े- प्रियंका गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर, कांग्रेस विधायकों ने रखी अपनी राय

जजेज पैनल ने भी मॉडल्स के हुनर को परखा और उनका फाइनल में चयन किया. ऑडिशन के बाद ग्रांड फिनाले हुआ, जिसमें फीमेल कैटेगरी में दिव्या और पुरुष कैटेगरी में मनीष कुलदीप विजेता रहे. जिनको प्राईज देकर सम्मानित किया गया.

Intro:नोट- विजुअल में वीओ नहीं किया है, ताकि ऑरिजिनल साउंड चले.

मिस्टर एंड मिस फैशन शो में मॉडल्स ने बिखेरा अपना जलवा. कल्चर ऑफ राजस्थान की थीम पर मॉडल्स ने रैंप वॉक कर जीता जजेज का दिल. जहां मॉडल का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को देखते हुआ चयन.


Body:एंकर : पिंकसिटी में मिस्टर एंड मिस फैशन शो का आयोजन किया गया. शहर के एक निजी होटल में हुए शो में मॉडल्स ने फैशन का जलवा बिखेरा. महादेव प्रोडक्शन की ओर से आयोजित फैशन शो में कल्चर ऑफ राजस्थान की थीम पर मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपने पहनावे को प्रदर्शित किया.

फैशन शो में पार्टिसिपेंट्स ने जजेज के सामने कैटवॉक किया. जिसके एक राउंड के ऑडिशन में पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया. जहां मॉडल का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को देखते हुए चयन किया गया. ऑडिशन में जयपुर और आसपास के छोटे शहरों से आए मॉडल्स का उत्साह देखने लायक रहा. इस दौरान अलग अलग राउंड में करीब 40 पार्टिसिपेंट्स ने जजेज के सामने अपनी कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड से भरी कैटवॉक की.

हाई एंड म्यूजिक की धुनों पर मॉडल्स ने जजेज को इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश की. जजेज पैनल ने भी मॉडल्स के हुनर को परखा और उनका फाइनल में चयन किया. एक राउंड के ऑडिशन में पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया जहां मॉडल्स का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को देखते हुए चयन किया । ऑडिशन के बाद ग्रांड फिनाले हुआ, जिसमें फीमेल कैटेगरी में दिव्या और पुरुष कैटेगरी में मनीष कुलदीप विजेता रहे. जिनको प्राईज देकर सम्मानित किया गया.

मिस्टर एंड मिस फैशन शो का मकसद मॉडल फील्ड में आने वाले नए युवाओं को अच्छा प्लेटफॉर्म देना है. ताकि कल्चर ऑफ राजस्थान के थ्रू उनको अच्छे शो या फिर न्यू सॉन्ग एल्बम में काम करने का मौका मिले.

बाइट- शादाब खान, आयोजक


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.