जयपुर. पुलिस मुख्यालय से सीआईडी क्राइम ब्रांच (phone theft from CID crime branch office) के सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र कुमार मीणा का बदमाशों ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया. शातिर बदमाशों ने मोबाइल से एप के सहायता से 50 हजार रुपए पार कर दिए. इस संबंध में विजेंद्र कुमार ने ज्योति नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.
शिकायत में बताया गया है कि मंगलवार शाम विजेंद्र कुमार दफ्तर से घर के लिए रवाना होने लगे तो उन्हें अपना मोबाइल गायब मिला. उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल कार्यालय में काफी ढूंढा लेकिन फोन नहीं मिला. विजेंद्र ने अपना मोबाइल फोन कार्यालय में मेज पर ही रखा था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति वहां से उठाकर ले गया.
मोबाइल चुराने के बाद बदमाशों ने मोबाइल में डाउनलोड फोन-पे एप के माध्यम से 50 हजार रुपये पीड़ित के बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए. जब पीड़ित ने बैंक जाकर इस संबंध में पड़ताल की तो उसे इस बात का पता चला. उसके बाद पीड़ित ने ज्योति नगर थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें : बरसात के दिनों में पैर पसार रहा डेंगू, बच्चों के लिए हो सकता है घातक
अंदर के ही किसी आदमी का काम...
पुलिस मुख्यालय में बिना पास के कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है. साथ ही सीआईडी क्राइम ब्रांच कार्यालय में केवल विभाग से संबंधित कर्मचारी और अधिकारी ही मौजूद रहते हैं. कार्यालय में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आता है. ऐसे में अंदर के ही किसी व्यक्ति या फिर किसी सफाई कर्मचारी की ओर से मोबाइल चुराने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज किया है. प्रकरण में आगे की जांच के लिए ज्योति नगर थाना पुलिस पुलिस मुख्यालय जाकर भी पड़ताल करेगी.