जयपुर. राजधानी जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन बदमाश मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों (Mobile Snatching in Jaipur) को अंजाम देने में लगे हुए हैं. जयपुर के मानसरोवर इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें सामने आई है. मानसरोवर इलाके में बुधवार को साइकिल से जा रही दो महिलाओं के साथ मोबाइल स्नैचिंग की वारदात हुई. महिलाओं ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला राधा शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह बुधवार को साइकिल से रजत पथ की तरफ जा रही थी. अचानक कार सवार बदमाश आए और कार को साइकिल के आगे रोक दिया. कार से दो युवक बाहर निकले और गाली गलौज करने लगे. बदमाशों ने महिला को धक्का देखकर मोबाइल छीन (Case of snatching mobile from women in Jaipur) लिया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
इसी तरह दूसरी महिला भारती के साथ भी मोबाइल स्नैचिंग की वारदात हुई है. दोनों महिलाएं एक साथ थाने पर पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. महिलाओं ने मानसरोवर थाने में मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पीड़ित महिला राधा शर्मा और भारती के बयान दर्ज किए गए हैं.
फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. मानसरोवर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें कि पहले भी राजधानी जयपुर में कई जगह पर महिलाओं के साथ मोबाइल और चेन स्नैचिंग की वारदातें हो चुकी है. बदमाश ज्यादातर महिलाओं को निशाना बनाते हैं. जयपुर पुलिस ने पिछले दिनों कई मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया था.