ETV Bharat / city

सावधान! अगर आप परकोटे में कार से जाते हैं तो सतर्क हो जाइए, वरना मोबाइल से हाथ धो जाएंगे - मोबाइल लूट गैंग

गुलाबी नगरी के परकोटे में इन दिनों मोबाइल लूट गैंग तेजी से सक्रिय हो रही है. यह गैंग कार चालकों को अपनी बातों मे उलझाकर मोबाइल लूटकर फरार हो जाती है. माणक चौक थाना इलाके में मोबाइल लूट की तीन अलग-अलग वारदातों को गैंग ने अंजाम दिया है.

Mobile robbery gang, parkote in jaipur, mobile loot gang, crime news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, मोबाइल लूट गैंग
वरना मोबाइल से हाथ धो जाएंगे
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:06 AM IST

जयपुर. यदि आप किसी काम से अपनी कार में परकोटे की तरफ जा रहे हैं और परकोटे में प्रवेश करने के बाद यदि कोई व्यक्ति आकर आपकी कार का शीशा नॉक करें तो जरा सावधान हो जाएं. ऐसा करने वाला व्यक्ति मोबाइल लूटने वाली गैंग का सदस्य हो सकता है. क्योंकि परकोटे में कार चालकों को बातों में उलझाकर मोबाइल टूटने वाली गैंग सक्रिय हुई है, जिसने एक ही दिन में कोतवाली और माणक चौक थाना इलाके में मोबाइल लूट की तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया है. सभी वारदातों में गैंग के सदस्यों का तरीका बिल्कुल एक ही है.

गैंग के सदस्य ने पहली वारदात को कोतवाली थाना इलाके में अंजाम दिया. जहां बदमाशों ने चांदपोल बाजार में शनि मंदिर के पास विपिन गोयल नामक व्यक्ति की कार के पास आकर कांच को नॉक किया. विपिन गोयल ने जैसे ही कार का कांच खोला तो एक व्यक्ति ने विपिन को कार उसके पैर पर चढ़ाने की बात कहते हुए उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने कार की दूसरी सीट पर रखा हुआ मोबाइल चुरा लिया.

यह भी पढ़ें: अलवर की युवती ने जयपुर में की खुदकुशी, क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

इसी प्रकार से दूसरी वारदात माणक चौक थाना इलाके में घटित हुई, जहां जौहरी बाजार में अंबाबाड़ी निवासी रवि कुमार सोनी की कार के कांच को एक युवक ने लेफ्ट साइड से नॉक किया. उस युवक से बात करने के लिए रवि ने कार का कांच नीचे किया. तभी एक अन्य युवक ने ड्राइवर सीट पर बैठे रवि के कांच को नॉक किया. जैसे ही रवि का ध्यान डायवर्ट हुआ, वैसे ही लेफ्ट साइड से कांच नॉक करने वाले युवक ने सीट पर रखा हुआ मोबाइल उठा लिया.

यह भी पढ़ें: ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सहित एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की कई बड़ी खबरें...

इसी प्रकार से तीसरी वारदात भी माणक चौक थाना इलाके में घटित हुई जहां पर राणा साड़ी के पास करधनी निवासी संदीप पूनिया की कार को एक लड़के ने लेफ्ट साइड से नॉक किया. लड़के से बात करने के लिए जैसे ही संदीप ने कार का कांच नीचे किया. वैसे ही वह लड़का सीट पर रखा हुआ मोबाइल लेकर भाग निकला. संदीप ने कुछ दूरी तक उस लड़के का पीछा भी किया. लेकिन वह गलियों में ओझल हो गया. परकोटे में सक्रिय हुई गैंग को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और जिन जिन स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया गया है. उसके आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

जयपुर. यदि आप किसी काम से अपनी कार में परकोटे की तरफ जा रहे हैं और परकोटे में प्रवेश करने के बाद यदि कोई व्यक्ति आकर आपकी कार का शीशा नॉक करें तो जरा सावधान हो जाएं. ऐसा करने वाला व्यक्ति मोबाइल लूटने वाली गैंग का सदस्य हो सकता है. क्योंकि परकोटे में कार चालकों को बातों में उलझाकर मोबाइल टूटने वाली गैंग सक्रिय हुई है, जिसने एक ही दिन में कोतवाली और माणक चौक थाना इलाके में मोबाइल लूट की तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया है. सभी वारदातों में गैंग के सदस्यों का तरीका बिल्कुल एक ही है.

गैंग के सदस्य ने पहली वारदात को कोतवाली थाना इलाके में अंजाम दिया. जहां बदमाशों ने चांदपोल बाजार में शनि मंदिर के पास विपिन गोयल नामक व्यक्ति की कार के पास आकर कांच को नॉक किया. विपिन गोयल ने जैसे ही कार का कांच खोला तो एक व्यक्ति ने विपिन को कार उसके पैर पर चढ़ाने की बात कहते हुए उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने कार की दूसरी सीट पर रखा हुआ मोबाइल चुरा लिया.

यह भी पढ़ें: अलवर की युवती ने जयपुर में की खुदकुशी, क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

इसी प्रकार से दूसरी वारदात माणक चौक थाना इलाके में घटित हुई, जहां जौहरी बाजार में अंबाबाड़ी निवासी रवि कुमार सोनी की कार के कांच को एक युवक ने लेफ्ट साइड से नॉक किया. उस युवक से बात करने के लिए रवि ने कार का कांच नीचे किया. तभी एक अन्य युवक ने ड्राइवर सीट पर बैठे रवि के कांच को नॉक किया. जैसे ही रवि का ध्यान डायवर्ट हुआ, वैसे ही लेफ्ट साइड से कांच नॉक करने वाले युवक ने सीट पर रखा हुआ मोबाइल उठा लिया.

यह भी पढ़ें: ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सहित एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की कई बड़ी खबरें...

इसी प्रकार से तीसरी वारदात भी माणक चौक थाना इलाके में घटित हुई जहां पर राणा साड़ी के पास करधनी निवासी संदीप पूनिया की कार को एक लड़के ने लेफ्ट साइड से नॉक किया. लड़के से बात करने के लिए जैसे ही संदीप ने कार का कांच नीचे किया. वैसे ही वह लड़का सीट पर रखा हुआ मोबाइल लेकर भाग निकला. संदीप ने कुछ दूरी तक उस लड़के का पीछा भी किया. लेकिन वह गलियों में ओझल हो गया. परकोटे में सक्रिय हुई गैंग को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और जिन जिन स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया गया है. उसके आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.