ETV Bharat / city

जयपुर में राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 16 मोबाइल बरामद - jaipur latest news

राजधानी जयपुर में मोबाइल लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इन्हीं वारदातों पर लगाम कसते हुए पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश किया है.

मोबाइल चोरी जयपुर जयपुर लेटेस्ट न्यूज jaipur news jaipur latest news mobile robbery jaipur news
मोबाइल चोरी जयपुर जयपुर लेटेस्ट न्यूज jaipur news jaipur latest news mobile robbery jaipur news
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:05 AM IST

जयपुर. राजधानी पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कांस्टेबल अमीलाल की मुस्तैदी के चलते इस गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. मामले में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गिरोह में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.

मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजा सैनी, सचिन और दीपक है. गिरोह का सरगना राजा है. आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से ही मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए 16 महंगे और स्मार्ट फोन बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान से शामिल होंगे एनसीसी के 116 कैडेट्स

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक मोबाइल लूट, मारपीट समेत अन्य अपराधिक मामले दर्ज है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का यह गिरोह अपनी लाइफ स्टाइल और ऐशोआराम के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. यही नहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इन मोबाइलों को महज औने पौने दामों में बेचकर इनसे आने वाले रुपयों से नशाखोरी करते थे. इसके चलते बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने वारदातों को करने में सबसे ज्यादा महिलाओं को अपना निशाना बनाया है.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना राजा सबसे पहले नाबालिग बच्चों को जरिए मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था, ताकि किसी को भी उस पर शक ना हो. जैसे ही पुलिस की टीम को आरोपियों के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने गिरोह का पता लगाना शुरू किया. सबसे पहले कांस्टेबल अमीलाल को एक नाबालिक के बारे में मोबाइल लूटने की सूचना मिली। इस पर अमीलाल ने नाबालिक बच्चे से पूछताछ की तो एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. फिलहाल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कांस्टेबल अमीलाल की मुस्तैदी के चलते इस गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. मामले में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गिरोह में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.

मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजा सैनी, सचिन और दीपक है. गिरोह का सरगना राजा है. आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से ही मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए 16 महंगे और स्मार्ट फोन बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान से शामिल होंगे एनसीसी के 116 कैडेट्स

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक मोबाइल लूट, मारपीट समेत अन्य अपराधिक मामले दर्ज है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का यह गिरोह अपनी लाइफ स्टाइल और ऐशोआराम के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. यही नहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इन मोबाइलों को महज औने पौने दामों में बेचकर इनसे आने वाले रुपयों से नशाखोरी करते थे. इसके चलते बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने वारदातों को करने में सबसे ज्यादा महिलाओं को अपना निशाना बनाया है.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना राजा सबसे पहले नाबालिग बच्चों को जरिए मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था, ताकि किसी को भी उस पर शक ना हो. जैसे ही पुलिस की टीम को आरोपियों के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने गिरोह का पता लगाना शुरू किया. सबसे पहले कांस्टेबल अमीलाल को एक नाबालिक के बारे में मोबाइल लूटने की सूचना मिली। इस पर अमीलाल ने नाबालिक बच्चे से पूछताछ की तो एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. फिलहाल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर में मोबाइल लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन्हीं वारदातों पर लगाम कसते हुए ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।


Body:पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कांस्टेबल अमीलाल की मुस्तैदी के चलते इस गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरोह में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने राजा सैनी, सचिन और दीपक है। गिरोह का सरगना राजा है। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से ही मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए 16 महंगे और स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक मोबाइल लूट, मारपीट समेत अन्य अपराधिक मामले दर्ज है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का यह गिरोह अपनी लाइफ स्टाइल और ऐशोआराम के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। यही नहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इन मोबाइलों को महज औने पौने दामों में बेचकर इनसे आने वाले रुपयों से नशाखोरी करते थे। इसके चलते बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने वारदातों को करने में सबसे ज्यादा महिलाओं को अपना निशाना बनाया है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना राजा सबसे पहले नाबालिग बच्चों को जरिए मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था। ताकि किसी को भी उस पर शक ना हो। जैसे ही पुलिस की टीम को आरोपियों के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने गिरोह का पता लगाना शुरू किया। सबसे पहले कांस्टेबल अमीलाल को एक नाबालिक के बारे में मोबाइल लूटने की सूचना मिली। इस पर अमीलाल ने नाबालिक बच्चे से पूछताछ की तो एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। इसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का पर्दाफाश करने में सब इंस्पेक्टर रोहिताश, एएसआई साबिर, राजकरण, रामकिशन, हेड कांस्टेबल सुबे सिंह, बद्रीनारायण और कांस्टेबल अमीलाल का सराहनीय योगदान रहा।




Conclusion:पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बाईट- रोहिताश, एसआई, ब्रह्मपुरी थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.