जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति के लिए रविवार का दिन महत्वपूर्ण होने वाला है. जहां एक ओर विधायक दल से (MLAs Gathering in Pilot House) राय-मशविरा करने के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर पहुंच चुके हैं. दूसरी ओर राजधानी जयपुर में एक बार फिर विधायक दो खेमे में बंटते हुए दिखाई दे रहे. मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर गहलोत गुट के विधायक इकट्ठा हो रहे हैं. वहां पर बसें और टेंट भी लगा दिए गए हैं. जो विधायक दल की बैठक से पहले कोई नए घटनाक्रम का संकेत दे रहा है.
इसके साथ ही सचिन पायलट भी जयपुर पहुंच चुके हैं. साथ ही उनके गुट के विधायक भी एक-एक करके जयपुर पहुंच रहे हैं. विधायक वेद सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, राकेश पारीक, मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया पायलट के आवास पर पहुंच चुके हैं. हालांकि विधायकों के पहुंचने का सिलसिला अभी शुरू हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर शाम 7:00 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक हंगामेदार हो सकती है.
पढ़ें. विधायक दल की बैठक से पहले धारीवाल के घर जुटे मंत्री-विधायक, चढ़ा सियासी पारा