ETV Bharat / city

राजस्थान विस बजट सत्र 2020: वासुदेव देवनानी ने उठाई अजमेर के जेके लोन अस्पताल की ये गंभीर समस्या..... - राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2020

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में अजमेर के जेके लोन अस्पताल की समस्याओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने प्रदेश सरकार से जेके लोन अस्पताल की सेंट्रल लैब की टाइमिंग 3:15 बजे तक किए जाने, अस्पताल में समुचित संसाधन और खाली पदों को भरने की मांग की है.

राजस्थान विधानसभा न्यूज, BJP MLA Vasudev Devnani News
जेके लोन अस्पताल का मुद्दा गूंजा
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 4:45 PM IST

जयपुर. विधानसभा में शुक्रवार को अजमेर के जेके लोन अस्पताल के सेंट्रल लैब में जांच के लिए सैंपल लेने के टाइमिंग और खाली चल रहे पदों को लेकर मरीजों को हो रही समस्या की गूंज रही. अजमेर से आने वाले भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

जेके लोन अस्पताल का मुद्दा गूंजा

देवनानी ने कहा, कि जेके लोन अस्पताल में आउटडोर में चिकित्सक दोपहर 3 बजे तक बैठते हैं, लेकिन यहां मौजूद सेंट्रल लैब में जांच के लिए सैंपल लेने का टाइमिंग 1बजे तक का है. ऐसे में जो मरीज 1 बजे के बाद यहां चिकित्सक से परामर्श लेकर सेंट्रल लैब में जांच करवाने जाता है, उसका सैंपल लेने से मना कर दिया जाता है और मजबूरन उसे दूसरे दिन वापस अस्पताल आना पड़ता है.

पढ़ें- ईटीवी भारत ने उठाया मामला: आखिरकार स्वास्थ्य भवन में विराजमान हुए भगवान गणेश, 4 साल से बोरे में थे बंद

विधायक ने कहा, कि ऐसे में कई गंभीर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि जांच के लिए सैंपल लेने के बावजूद उसकी रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं मिलती. उन्होंने कहा, कि इसलिए बार-बार मरीज को अस्पताल में ही चक्कर लगाने पड़ते हैं.

देवनानी ने कहा, कि जब जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 2 बजे तक ब्लड के सैंपल लिए जाते हैं तो अजमेर में 1 बजे तक ही सैंपल क्यों लिया जाता है. उन्होंने सरकार से अजमेर के जेके लोन अस्पताल की सेंट्रल लैब की टाइमिंग 3:15 बजे तक किए जाने, अस्पताल में समुचित संसाधन और खाली पदों को भरने की मांग की.

जयपुर. विधानसभा में शुक्रवार को अजमेर के जेके लोन अस्पताल के सेंट्रल लैब में जांच के लिए सैंपल लेने के टाइमिंग और खाली चल रहे पदों को लेकर मरीजों को हो रही समस्या की गूंज रही. अजमेर से आने वाले भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

जेके लोन अस्पताल का मुद्दा गूंजा

देवनानी ने कहा, कि जेके लोन अस्पताल में आउटडोर में चिकित्सक दोपहर 3 बजे तक बैठते हैं, लेकिन यहां मौजूद सेंट्रल लैब में जांच के लिए सैंपल लेने का टाइमिंग 1बजे तक का है. ऐसे में जो मरीज 1 बजे के बाद यहां चिकित्सक से परामर्श लेकर सेंट्रल लैब में जांच करवाने जाता है, उसका सैंपल लेने से मना कर दिया जाता है और मजबूरन उसे दूसरे दिन वापस अस्पताल आना पड़ता है.

पढ़ें- ईटीवी भारत ने उठाया मामला: आखिरकार स्वास्थ्य भवन में विराजमान हुए भगवान गणेश, 4 साल से बोरे में थे बंद

विधायक ने कहा, कि ऐसे में कई गंभीर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि जांच के लिए सैंपल लेने के बावजूद उसकी रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं मिलती. उन्होंने कहा, कि इसलिए बार-बार मरीज को अस्पताल में ही चक्कर लगाने पड़ते हैं.

देवनानी ने कहा, कि जब जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 2 बजे तक ब्लड के सैंपल लिए जाते हैं तो अजमेर में 1 बजे तक ही सैंपल क्यों लिया जाता है. उन्होंने सरकार से अजमेर के जेके लोन अस्पताल की सेंट्रल लैब की टाइमिंग 3:15 बजे तक किए जाने, अस्पताल में समुचित संसाधन और खाली पदों को भरने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.