ETV Bharat / city

भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाय खुद का घर संभाले मुख्यमंत्री: देवनानी

अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने एक बयान जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. देवनानी ने बयान में कहा है कि, मुख्यमंत्री गहलोत को भाजपा पर बेवजह आरोप लगाना छोड़ देना चाहिए. साथ ही कहा कि, सीएम को प्रदेश में बढ़ रहे माफियाराज पर नियंत्रण रखना चाहिए.

देवनानी का मुख्यमंत्री पर बयान, Devnani statement on the Chief Minister
देवनानी का मुख्यमंत्री पर बयान
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:52 PM IST

जयपुर. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. देवनानी ने एक बयान जारी कर कहा कि, मुख्यमंत्री गहलोत भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाय खुद का घर संभाले. देवनानी ने कहा कि राज्य सभा चुनाव के समय और इससे पहले भी गहलोत कई दफा भाजपा पर एसे अनर्गल आरोप लगाते रहे है, जो यह दिखाता है कि कांग्रेस में कहीं न कहीं डर है. यदि उन्हें बसपा से आए विधायकों और निर्दलीय विधायकों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है तो फिर यह डर क्यों.

ये पढ़ें: राजस्थान के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की शिव विलास में बाड़ेबंदी, माकपा और बीटीपी के विधायक नहीं हैं मौजूद

उन्होंने कहा कि गहलोत अपने अंसतुष्ट विधायकों और बसपा से आए व निर्दलीय विधायकों को कब तक झांसे में रखेंगे, यह उनके धैर्य की परीक्षा है. देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. वहीं बजरी माफिया बैलगाम हो चुके है.

साथ ही अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सरकार का नियंत्रण नहीं रहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निर्बलता के कारण बजरी माफियाओं के हौंसले इतने बढ़ गये है कि, एक एसडीएम के सामने उनके ड्राईवर को कुचल दिया गया. समाज में जिसे गुरू का दर्जा प्राप्त है एसे शिक्षक और उनके पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा.

ये पढ़ें: कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बवाल, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने किया तीखा हमला

देवनानी ने कहा कि, बेहतर होगा गहलोत गुजरात के विधायकों की आवभगत छोड़कर राजस्थान को संभाले. कोरोना महामारी पर नियंत्रण और प्रदेशवासियों की सुरक्षा, संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें. साथ ही माफियाराज पर अंकुश लगाए और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारे. जिससे आमजन को राहत मिल सके.

जयपुर. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. देवनानी ने एक बयान जारी कर कहा कि, मुख्यमंत्री गहलोत भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाय खुद का घर संभाले. देवनानी ने कहा कि राज्य सभा चुनाव के समय और इससे पहले भी गहलोत कई दफा भाजपा पर एसे अनर्गल आरोप लगाते रहे है, जो यह दिखाता है कि कांग्रेस में कहीं न कहीं डर है. यदि उन्हें बसपा से आए विधायकों और निर्दलीय विधायकों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है तो फिर यह डर क्यों.

ये पढ़ें: राजस्थान के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की शिव विलास में बाड़ेबंदी, माकपा और बीटीपी के विधायक नहीं हैं मौजूद

उन्होंने कहा कि गहलोत अपने अंसतुष्ट विधायकों और बसपा से आए व निर्दलीय विधायकों को कब तक झांसे में रखेंगे, यह उनके धैर्य की परीक्षा है. देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. वहीं बजरी माफिया बैलगाम हो चुके है.

साथ ही अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सरकार का नियंत्रण नहीं रहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निर्बलता के कारण बजरी माफियाओं के हौंसले इतने बढ़ गये है कि, एक एसडीएम के सामने उनके ड्राईवर को कुचल दिया गया. समाज में जिसे गुरू का दर्जा प्राप्त है एसे शिक्षक और उनके पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा.

ये पढ़ें: कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बवाल, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने किया तीखा हमला

देवनानी ने कहा कि, बेहतर होगा गहलोत गुजरात के विधायकों की आवभगत छोड़कर राजस्थान को संभाले. कोरोना महामारी पर नियंत्रण और प्रदेशवासियों की सुरक्षा, संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें. साथ ही माफियाराज पर अंकुश लगाए और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारे. जिससे आमजन को राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.