ETV Bharat / city

'बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ब्लॉक अध्यक्ष बनने के भी काबिल नहीं' - राजस्थान सियासत

राजस्थान सियासी संकट के बीच कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया ब्लॉक अध्यक्ष बनने के काबिल नहीं हैं, उन्हें बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है.

Rajasthan Political Update, Rajasthan Politics
संयम लोढ़ा का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर जुबानी हमला
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 6:55 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान के सिरोही विधानसभा क्षेत्र से विधायक संयम लोढ़ा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र 14 अगस्त को आहूत किया जाएगा और उससे पहले सभी विधायकों को एकजुट होकर रहना है. ऐसे में सभी अपने-अपने तरीके से समय का सदुपयोग कर रहे हैं, उसके लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के कार्य भी शामिल है.

संयम लोढ़ा का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर जुबानी हमला

लोढ़ा ने कहा कि भाजपा भ्रमित हो गई है और उन्हें यह भी नहीं पता कि उन्हें क्या करना है और क्या कहना है. उन्होंने कहा कि भाजपा का चरित्र सबके सामने आ गया है और भाजपा ने जो मध्यप्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में पाप किया है, वो राजस्थान में नहीं चलेगा. यहां उसका भंडाफोड़ हो गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बयानों को लेकर विधायक ने कहा कि वे तो ब्लॉक अध्यक्ष बनने लायक भी नहीं हैं, भाजपा ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बना दिया.

पढ़ें- पुत्र की हार नहीं पचा पा रहे सीएम गहलोत, मेरे खिलाफ अपना रहे हथकंडे: गजेंद्र सिंह शेखावत

लोढ़ा ने कहा कि पूनिया अनर्गल बातें करते रहते हैं, जिसका कोई आधार नहीं होता. इसलिए राजनीतिक सर्कल में उनकी बातों को कोई महत्व नहीं देता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बारे में बोलते हुए कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो दीनदयाल उपाध्याय धर्मशाला में रहकर अपने विचारों पर काम करते थे. उनके चेले आज पैसों के बल पर सत्ता पर कब्जा करने का षड्यंत्र करते हैं.

पढ़ें- BJP बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश कर रही हैः CM गहलोत

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि जितना सभी सोच रहे हैं, उससे ज्यादा वोट अशोक गहलोत के पक्ष में पड़ेंगे. वहीं रक्षाबंधन के पर्व को लेकर विधायक लोढ़ा ने कहा कि जब वे जैसलमेर आए थे, तो उससे पहले सभी विधायकों के रिश्तेदारों ने उन्हें राखियां दे दी थी और होटल के साथ- साथ तकनीकी के जमाने में सभी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए रक्षाबंधन बनाया. ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वे घरों से दूर है. साथ ही सभी विधायकों के साथ उनके रिश्तेदार भी इस बात को समझते हैं कि अभी उन सब की क्या जिम्मेदारी है, तो ऐसे में सबका सहयोग रहा और रक्षाबंधन पर्व बड़े उमंग के साथ मनाया गया.

जैसलमेर. राजस्थान के सिरोही विधानसभा क्षेत्र से विधायक संयम लोढ़ा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र 14 अगस्त को आहूत किया जाएगा और उससे पहले सभी विधायकों को एकजुट होकर रहना है. ऐसे में सभी अपने-अपने तरीके से समय का सदुपयोग कर रहे हैं, उसके लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के कार्य भी शामिल है.

संयम लोढ़ा का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर जुबानी हमला

लोढ़ा ने कहा कि भाजपा भ्रमित हो गई है और उन्हें यह भी नहीं पता कि उन्हें क्या करना है और क्या कहना है. उन्होंने कहा कि भाजपा का चरित्र सबके सामने आ गया है और भाजपा ने जो मध्यप्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में पाप किया है, वो राजस्थान में नहीं चलेगा. यहां उसका भंडाफोड़ हो गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बयानों को लेकर विधायक ने कहा कि वे तो ब्लॉक अध्यक्ष बनने लायक भी नहीं हैं, भाजपा ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बना दिया.

पढ़ें- पुत्र की हार नहीं पचा पा रहे सीएम गहलोत, मेरे खिलाफ अपना रहे हथकंडे: गजेंद्र सिंह शेखावत

लोढ़ा ने कहा कि पूनिया अनर्गल बातें करते रहते हैं, जिसका कोई आधार नहीं होता. इसलिए राजनीतिक सर्कल में उनकी बातों को कोई महत्व नहीं देता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बारे में बोलते हुए कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो दीनदयाल उपाध्याय धर्मशाला में रहकर अपने विचारों पर काम करते थे. उनके चेले आज पैसों के बल पर सत्ता पर कब्जा करने का षड्यंत्र करते हैं.

पढ़ें- BJP बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश कर रही हैः CM गहलोत

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि जितना सभी सोच रहे हैं, उससे ज्यादा वोट अशोक गहलोत के पक्ष में पड़ेंगे. वहीं रक्षाबंधन के पर्व को लेकर विधायक लोढ़ा ने कहा कि जब वे जैसलमेर आए थे, तो उससे पहले सभी विधायकों के रिश्तेदारों ने उन्हें राखियां दे दी थी और होटल के साथ- साथ तकनीकी के जमाने में सभी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए रक्षाबंधन बनाया. ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वे घरों से दूर है. साथ ही सभी विधायकों के साथ उनके रिश्तेदार भी इस बात को समझते हैं कि अभी उन सब की क्या जिम्मेदारी है, तो ऐसे में सबका सहयोग रहा और रक्षाबंधन पर्व बड़े उमंग के साथ मनाया गया.

Last Updated : Aug 4, 2020, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.