जयपुर. महाराष्ट्र की राजनीति में अब राजस्थान की भी अहम भूमिका हो गई है, कारण है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहुंचना. बता दें कि सभी विधायक एक-एक करके अब राजस्थान पहुंचने लगे हैं. राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे सभी विधायकों की अगवानी करने के लिए जयपुर पहुंच गए हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तक बांकी विधायक भी इस होटल में पहुंच जाएंगे. वहीं, उसके बाद शनिवार को यह विधायक यहीं पर रहेंगे. दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो ऐसे में कांग्रेस के विधायकों को कांग्रेस रूलिंग स्टेट में ही लाया गया है. इससे पहले भी राजस्थान उस समय चर्चाओं में हुआ था जब कर्नाटक के विधायकों को माउंट आबू में लाया गया था.
बता दें कि राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे हैं और महाराष्ट्र के चुनाव में भी उनका मुख्य भूमिका रही थी. वहीं, अविनाश पांडे महाराष्ट्र से ही आते हैं ऐसे में दोहरी भूमिका में वह साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र से कितने विधायक जयपुर पहुंचे हैं, इस सवाल के जवाब में पांडे ने कहा कि मैं यहां विशेष रुप से संगठन के कार्यक्रम के लिए आया हूं. जो विधायक यहां घूमने आए हैं उनका मैं स्वागत करता हूं, राजस्थान में दूर-दूर से घूमने आते हैं. विधायकों की संख्या बताने की बजाय पांडे ने विधायकों के आने की खबर तो दी लेकिन संख्या बताने से इनकार कर दिया.