जयपुर. प्रदेश में परकोटे का एकमात्र पौन्ड्रिक उद्यान में पार्किंग एरिया और कम्युनिटी हॉल डेवलप किया जा रहा है. जिसका लगातार विरोध हो रहा है. इस विरोध के बीच बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. महेश जोशी ने यहां भूमि पूजन कर विकास कार्य की शुरुआत की. इस दौरान हेरिटेज नगर निगम के उपमहापौर असलम फारूकी भी मौजूद रहे. महेश जोशी ने बताया कि यहां एक अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाई जा रही है.
जिसमें 100 टू-व्हीलर और 100 फोर व्हीलर खड़ी हो पाएंगी. साथ ही यहां एक सामुदायिक केंद्र भी बनाया जा रहा है. जिसमें इंडोर गेम्स की व्यवस्था रहेगी. करीब 300 लोगों के लिए एक हॉल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा बुजुर्गों के लिए ई-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने दावा किया है कि उद्यान के मूल स्वरूप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग 300 पेड़ काटे जाने की अफवाह उड़ाकर बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां ज्यादा पानी ऑब्जर्व करने वाले जो सफेदे के पेड़ हैं, उन्हें हटाया जाएगा. जबकि तीन नीम के पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां जो सामुदायिक केंद्र बना हुआ था. उसकी उपयोगिता नहीं हो पा रही थी. ऐसे में नए सिरे से सामुदायिक केंद्र बनाया जा रहा है, जो सभी स्थानीय लोगों को समर्पित रहेगा.
पढ़ें: झुंझुनूं: विधायक रीटा चौधरी ने नवसृजित हंसासरी पंचायत भवन का किया शिलान्यास
आरोप है कि एक तरफ सरकार ग्रीन-क्लीन सिटी की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ इससे छेड़छाड़ किया जा रहा है. यहां बिना सर्वे कराए पार्किंग बनाने के लिए उद्यान को उजाड़ा जा रहा है. क्षेत्र में महज एक पार्क है, जहां आम जनता सुबह-शाम वॉक करने आती है. इसके साथ ही बच्चे खेलने आते हैं. वहीं, लगभग 25 कॉलोनी के बाशिंदे इसका नियमित रूप से स्वास्थ्य और योग आदि के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जनहित का विचार किए बिना इसे नष्ट करने की कोशिश की जा रही है.