जयपुर. परिवहन विभाग जयपुर में ACB की कार्रवाई के बाद मासिक बंधी के हुए खुलासे को लेकर भाजपा ने अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है. पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से परिवहन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.
साथ ही नैतिकता के आधार पर खाचरियावास से भी इस्तीफा देने को कहा है. राजस्थान विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कालीचरण सराफ ने कहा कि अब एसीबी की कार्रवाई के बाद ये तय हो चुका है कि इस मामले में ऊपर तक तार जुड़े हैं.
यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत की दो टूक, कहा- जो जनता की सुनवाई में बरतेगा कोताही, उस अफसर पर पूरी नजर
सराफ ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री में थोड़ी सी भी नैतिकता और जमीर बची है तो परिवहन मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. वहीं बड़ बोले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.