जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को बाड़मेर की सिवाना विधानसभा से विधायक हमीर सिंह भायल अपनी विधानसभा में पोकरण फलसूंड बायतु बालोतरा सिवाना योजना में काम शुरू करवाने को लेकर इस योजना के पोस्टर पहनकर विधानसभा में पहुंचे.
साथ ही सदन के माध्यम से यह मामला विधानसभा में भी उठाया और विधानसभा के बाहर धरना भी दिया. दरअसल विधायक का कहना है कि सिवाना में पानी की समस्या विकराल है और 10 से 15 दिनों में पीने का पानी मिल रहा है क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र सिवाना और सिणधरी में भूमिगत जलस्तर ना के बराबर है और ऐसे में इस क्षेत्र में पानी के लिए योजना 2003 में बनी थी.
पढ़ें- फिल्म 'छपाक' पर विधानसभा में बवाल, भाजपा ने सदन से किया वॉक आउट
लेकिन उसका काम कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ठप पड़ा है. उन्होंने कहा कि मुख्य हैंडल पॉइंट शिवाना सहित 10 किलोमीटर की पाइप लाइन सिणधरी के लिए केवल 500 फीट दूरी पर है, जिसका भी काम बंद पड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के बनने के बाद इस योजना में 1 इंच की भी प्रगति नहीं हुई है और अधिकारियों को भी कहीं और लगा दिया गया है. इस मामले में विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि सरकार ने अगर उनकी सुनवाई नहीं की गई तो वह उपखंड स्तर पर धरने पर बैठेंगे.