ETV Bharat / city

जयपुर: मंत्री बनने के सवाल पर विधायक भंवर लाल शर्मा बोले- इस उम्र में पद शादी जैसा

राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा जारी है. सीएम अशोक गहलोत के दिल्ली जाने के साथ ही इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का एक बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है.

Congress MLA Bhanwar Lala Sharma
मंत्री बनने के सवाल पर बोले विधायक भंवल लाल
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 11:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सियासी चर्चा जारी है. सीएम अशोक गहलोत दिल्ली गए हैं. उनके दिल्ली जाने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार समेत कई मुद्दों पर चर्चा फिर तेज हो गई है. इस बीच सरदारशहर से कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता भंवर लाल शर्मा का एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.

भंवरलाल शर्मा ने मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि इस उम्र में मंत्री बनने का मतलब ठीक वैसे ही है जैसे 15 साल की लड़की से शादी करना. भंवरलाल शर्मा के इस बयान की चर्चा सियासी गलियारों में बनी हुई है. वे एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. यहीं पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान दिया.

मंत्री बनने के सवाल पर बोले विधायक भंवर लाल शर्मा

पढे़ं. राजस्थान वैट कटौती मामला : केसी वेणुगोपाल ने दिये संकेत- कांग्रेस सरकार एक बार फिर जनता को राहत देगी

पायलट खेमे में रहे हैं शर्मा

जब राजस्थान की कांग्रेस पार्टी बगावत के दौर से जूझ रही थी और तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ बाड़ाबंदी के लिए अज्ञातवास पर थे. तब उनके खेमे में भंवरलाल शर्मा भी शामिल थे. पायलट से अलग होकर सबसे पहले भंवर लाल शर्मा ने ही जयपुर में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ में कसीदे गढ़े थे.

जयपुर. राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सियासी चर्चा जारी है. सीएम अशोक गहलोत दिल्ली गए हैं. उनके दिल्ली जाने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार समेत कई मुद्दों पर चर्चा फिर तेज हो गई है. इस बीच सरदारशहर से कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता भंवर लाल शर्मा का एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.

भंवरलाल शर्मा ने मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि इस उम्र में मंत्री बनने का मतलब ठीक वैसे ही है जैसे 15 साल की लड़की से शादी करना. भंवरलाल शर्मा के इस बयान की चर्चा सियासी गलियारों में बनी हुई है. वे एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. यहीं पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान दिया.

मंत्री बनने के सवाल पर बोले विधायक भंवर लाल शर्मा

पढे़ं. राजस्थान वैट कटौती मामला : केसी वेणुगोपाल ने दिये संकेत- कांग्रेस सरकार एक बार फिर जनता को राहत देगी

पायलट खेमे में रहे हैं शर्मा

जब राजस्थान की कांग्रेस पार्टी बगावत के दौर से जूझ रही थी और तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ बाड़ाबंदी के लिए अज्ञातवास पर थे. तब उनके खेमे में भंवरलाल शर्मा भी शामिल थे. पायलट से अलग होकर सबसे पहले भंवर लाल शर्मा ने ही जयपुर में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ में कसीदे गढ़े थे.

Last Updated : Nov 10, 2021, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.