ETV Bharat / city

कोविड-19: विधायक बलवान पूनिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की अपनी सोने की अंगूठी

कोरोना महामारी से लड़ने में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. अब कई बड़े फिल्मी सितारे, मंत्री, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सहायता राशि दान कर चुके हैं. इसी कड़ी में विधायक पूनिया ने भी राशि के बजाए अपनी सोनी की अंगूठी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दी.

जयपुर की खबर, donation by MLA
दनकान से खरीदी गई अंगूठी की पर्ची
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:17 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में बचाव कार्य और जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार लोगों की मदद मिल रही है. इसी कड़ी में भादरा से कम्युनिस्ट विधायक बलवान पूनिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी सोने की अंगूठी दान कर दी.

विधायक ने इस संबंध में बकायदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अंगूठी दिए जाने की बात लिखी है. पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में ये भी लिखा कि इससे पहले उन्होंने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 13668 रुपए के PPE किट खरीदकर भादरा सीएचसी को भेंट की.

इसके अलावा पत्र में ये भी लिखा है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने के लिए मेरे पास नगदी नहीं थी. लेकिन, एक अंगूठी थी जो आपके सहायता में देने की घोषणा करता हूं.

पढ़ें: जयपुर: कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों को मिलेगी PPE किट

गौरतलब है कि बलवान पूनिया सीपीआईसीएम के विधायक दल के नेता भी है. इससे पहले पूनिया ने कोरोना संकट काल के दौरान ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने की मांग भी की थी. जिससे संकट की इस घड़ी में अवैध रूप से बिक रही शराब के कारण होने वाली जनहानि रोकी जा सके.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में बचाव कार्य और जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार लोगों की मदद मिल रही है. इसी कड़ी में भादरा से कम्युनिस्ट विधायक बलवान पूनिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी सोने की अंगूठी दान कर दी.

विधायक ने इस संबंध में बकायदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अंगूठी दिए जाने की बात लिखी है. पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में ये भी लिखा कि इससे पहले उन्होंने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 13668 रुपए के PPE किट खरीदकर भादरा सीएचसी को भेंट की.

इसके अलावा पत्र में ये भी लिखा है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने के लिए मेरे पास नगदी नहीं थी. लेकिन, एक अंगूठी थी जो आपके सहायता में देने की घोषणा करता हूं.

पढ़ें: जयपुर: कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों को मिलेगी PPE किट

गौरतलब है कि बलवान पूनिया सीपीआईसीएम के विधायक दल के नेता भी है. इससे पहले पूनिया ने कोरोना संकट काल के दौरान ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने की मांग भी की थी. जिससे संकट की इस घड़ी में अवैध रूप से बिक रही शराब के कारण होने वाली जनहानि रोकी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.