जयपुर. प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से तो किसान प्रभावित थे ही, लेकिन पिछले दिनों कुछ क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से भी किसानों की स्थिति खराब हो गई है. किसानों की दुर्दशा को सरकार के सामने रखने के लिए भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा ओलावृष्टि से खराब हुई सरसों की फसल ही अपने साथ लेकर विधानसभा पहुंच गए.
राय सिंह नगर से आने वाले भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा का आरोप है, कि ओलावृष्टि से उनके क्षेत्र के किसानों की फसलें तबाह हो गईं. लेकिन प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने के नाम पर कुछ भी नहीं किया. यही वजह है, कि वे राजस्थान विधानसभा में खराब हुई फसल का नमूना अपने साथ ले आए.
पढ़ें- यहां जानें विधानसभा सत्र में आज क्या होगा खास....
बलवीर सिंह लूथरा का कहना था, कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह खराब फसल अपने साथ लेकर आए, ताकि विधानसभा के भीतर सरकार को बताया जा सके, कि किसान बेहाल हैं. लेकिन सरकार ने राहत के नाम पर अबतक कुछ नहीं किया. लूथरा ने मांग की है, कि प्रदेश सरकार हताहत किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देकर राहत पहुंचाए.
बता दें, कि इससे पहले विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई अपने साथ टिड्डियों से भरा टोकरा लेकर विधानसभा पहुंचे थे और अब उन्हीं के पार्टी से आने वाले विधायक अपने साथ खराब फसलों का नमूना लेकर विधानसभा आ गए. मतलब साफ है, कि इस सत्र में किसानों से जुड़े मामले में जमकर हंगामा होने की संभावना रहेगी.