ETV Bharat / city

भाजपा विधायक ने की सीएम की तारीफ, तो गहलोत के मंत्रियों ने कहा- ये उनकी अंतरात्मा की आवाज - BJP MLA on CM Gehlot

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की ओर से की गई सीएम गहलोत की तारीफ का मामला अब राजनैतिक रंग लेता नजर आ रहा. यही कारण है की उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि लाहोटी ने जो भी कुछ बोला है, वह उनकी अंतरात्मा की आवाज है.

सीएम अशोक गहलोत तारीफ मामला, BJP MLA on CM Gehlot
भाजपा विधायक ने की सीएम गहलोत की तारीफ
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 2:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल स्वर्ण जयंती समारोह में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ के मामले में अब कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है. लाहोटी की ओर से सीएम की तारीफ ने कांग्रेस नेताओं को आनंदित कर दिया है. यही कारण है कि गहलोत सरकार के मंत्री और उप मुख्य सचेतक, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी की ओर से की गई मुख्यमंत्री की तारीफ को उनकी अंतरात्मा की आवाज करार दे रहे हैं.

भाजपा विधायक ने की सीएम गहलोत की तारीफ

गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और डॉ. बी.डी कल्ला के अनुसार सच्चाई कभी छुप नहीं सकती और उसे आखिरकार स्वीकार करना ही पड़ता है और भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने भी वहीं किया. इन नेताओं के अनुसार लाहोटी भले ही पार्टी के दबाव में विधानसभा के भीतर गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलते हो, लेकिन जिस तरह उन्होंने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री की तारीफ की है, वह उनके दिल की बात है जो जुबां पर आ चुकी है. वहीं खाचरियावास ने तो इस दौरान मुहावरा तक सुना डाला.

पढ़ें- 24 फरवरी: इन 10 बड़ी खबरों पर रहेंगी सभी की निगाहें

कल्ला और खाचरियावास के अनुसार विधानसभा में तो लाहोटी झूठ बोलते हैं, लेकिन बाहर दिल की बात कहने में हिचकते नहीं. वहीं सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि लाहोटी ने जो भी कुछ बोला है वह उनकी अंतरात्मा की आवाज है. चौधरी के अनुसार प्रदेश में जो विकास के कार्य हो रहे हैं. वह किसी से छुपा नहीं है. अब विपक्ष के नाते भाजपा नेता विधानसभा के भीतर कांग्रेस सरकार का विरोध करें, लेकिन उनके ही विधायक सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री की तारीफ भी करते हैं. चौधरी ने कहा केवल लाहोटी ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में अन्य भाजपा विधायक भी प्रदेश सरकार की तारीफ करते नजर आएंगे.

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल स्वर्ण जयंती समारोह में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ के मामले में अब कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है. लाहोटी की ओर से सीएम की तारीफ ने कांग्रेस नेताओं को आनंदित कर दिया है. यही कारण है कि गहलोत सरकार के मंत्री और उप मुख्य सचेतक, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी की ओर से की गई मुख्यमंत्री की तारीफ को उनकी अंतरात्मा की आवाज करार दे रहे हैं.

भाजपा विधायक ने की सीएम गहलोत की तारीफ

गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और डॉ. बी.डी कल्ला के अनुसार सच्चाई कभी छुप नहीं सकती और उसे आखिरकार स्वीकार करना ही पड़ता है और भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने भी वहीं किया. इन नेताओं के अनुसार लाहोटी भले ही पार्टी के दबाव में विधानसभा के भीतर गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलते हो, लेकिन जिस तरह उन्होंने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री की तारीफ की है, वह उनके दिल की बात है जो जुबां पर आ चुकी है. वहीं खाचरियावास ने तो इस दौरान मुहावरा तक सुना डाला.

पढ़ें- 24 फरवरी: इन 10 बड़ी खबरों पर रहेंगी सभी की निगाहें

कल्ला और खाचरियावास के अनुसार विधानसभा में तो लाहोटी झूठ बोलते हैं, लेकिन बाहर दिल की बात कहने में हिचकते नहीं. वहीं सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि लाहोटी ने जो भी कुछ बोला है वह उनकी अंतरात्मा की आवाज है. चौधरी के अनुसार प्रदेश में जो विकास के कार्य हो रहे हैं. वह किसी से छुपा नहीं है. अब विपक्ष के नाते भाजपा नेता विधानसभा के भीतर कांग्रेस सरकार का विरोध करें, लेकिन उनके ही विधायक सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री की तारीफ भी करते हैं. चौधरी ने कहा केवल लाहोटी ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में अन्य भाजपा विधायक भी प्रदेश सरकार की तारीफ करते नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.