ETV Bharat / city

CORONA से जंग : राजधानी जयपुर को सेनेटाइज करने निकले विधायक और निगम प्रशासक - jaipur news

जयपुर में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए हवामहल विधानसभा के सभी 4 जोन में 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम के संसाधनों के अलावा क्षेत्रीय विधायक महेश जोशी ने 30 छोटी स्प्रे मशीन निगम को उपलब्ध कराई हैं.

विधायक ने किया शहर को सैनिटाइज, MLA sanitizes the city
विधायक ने किया शहर को सैनिटाइज
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 11:37 AM IST

जयपुर. नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. बुधवार को मुख्य मार्गों की जिम्मेदारी फायर ब्रिगेड को सौंपी गई. वहीं अब हर जोन में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव हो इस व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है.

विधायक और निगम प्रशासक ने खुद किया शहर को सैनिटाइज

हवामहल विधानसभा के विद्याधर नगर, हवामहल पूर्व, हवामहल पश्चिम और आमेर जोन पर फायर ब्रिगेड के अलावा छोटी स्प्रे मशीन और व्हीकल माउंटेड मशीन से भी छिड़काव कराया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक महेश जोशी ने पहल करते हुए नगर निगम को 30 छोटी स्प्रे मशीन और दो व्हीकल माउंटेड मशीन उपलब्ध कराई है. साथ ही शुक्रवार को खुद निगम कमिश्नर के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की हर एक गली को सेनेटाइज किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमण काल में किसी भी मुद्दे पर राजनीति नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के मुखिया ने जो कदम उठाया था, वही अब देश के प्रधानमंत्री ने भी उठाया है.

पढ़ें: लॉक डाउनः कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने जारी किया Helpline number

इस दौरान छोटी स्प्रे मशीन से निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने खुद सुभाष चौक से जोरावर सिंह गेट तक सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया. साथ ही स्थानीय लोगों से स्वच्छता रखने की अपील की.

बहरहाल, कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के संबंध में निगम प्रशासन सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है. यही नहीं अब हर गली में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव हो ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है. जरूरत है आमजन भी जागरूक होकर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें.

जयपुर. नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. बुधवार को मुख्य मार्गों की जिम्मेदारी फायर ब्रिगेड को सौंपी गई. वहीं अब हर जोन में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव हो इस व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है.

विधायक और निगम प्रशासक ने खुद किया शहर को सैनिटाइज

हवामहल विधानसभा के विद्याधर नगर, हवामहल पूर्व, हवामहल पश्चिम और आमेर जोन पर फायर ब्रिगेड के अलावा छोटी स्प्रे मशीन और व्हीकल माउंटेड मशीन से भी छिड़काव कराया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक महेश जोशी ने पहल करते हुए नगर निगम को 30 छोटी स्प्रे मशीन और दो व्हीकल माउंटेड मशीन उपलब्ध कराई है. साथ ही शुक्रवार को खुद निगम कमिश्नर के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की हर एक गली को सेनेटाइज किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमण काल में किसी भी मुद्दे पर राजनीति नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के मुखिया ने जो कदम उठाया था, वही अब देश के प्रधानमंत्री ने भी उठाया है.

पढ़ें: लॉक डाउनः कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने जारी किया Helpline number

इस दौरान छोटी स्प्रे मशीन से निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने खुद सुभाष चौक से जोरावर सिंह गेट तक सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया. साथ ही स्थानीय लोगों से स्वच्छता रखने की अपील की.

बहरहाल, कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के संबंध में निगम प्रशासन सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है. यही नहीं अब हर गली में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव हो ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है. जरूरत है आमजन भी जागरूक होकर लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.