जयपुर. नगर निगम कार्यालय में बैठक के बाद अमीन कागजी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं किसी के विधानसभा क्षेत्र में दखलंदाजी नहीं करता और इसी तरह से कोई मेरे विधानसभा क्षेत्र में दखलंदाजी करे यह मुझे बर्दाश्त नहीं होगा. उनका इशारा हवामहल विधानसभा से कांग्रेस विधायक महेश जोशी की तरफ था. नगर निगम की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अमीन कागजी ने यह बयान दिया (Amin Kagzi in Heritage Meeting).
विधायक अमीन कागजी ने कहा कि मैं किशनपोल विधानसभा क्षेत्र का विधायक हूं, मैं इस बात को कभी भी बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कोई आदमी दखलअंदाजी करें. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ सिद्धांत बना रखे हैं और उस सिद्धांतों के तहत में किसी भी विधायक के विधानसभा क्षेत्र में दखल अंदाजी नहीं करता और मैं दूसरों से भी यही अपेक्षा करता हूं. सभी विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्र को संभालें (Amin Kagzi Constituency interference statement).
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में सफाई कर्मचारियों के समानीकरण का मामला था. कुछ दिनों पहले मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में सफाई कर्मचारियों का समानीकरण कर दिया गया था. इसके खिलाफ सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी. महेश जोशी ने सफाई कर्मचारियों को हड़ताल पर नहीं जाने की सलाह दी और कहा कि समानीकरण का जो आदेश दिया गया है, उसे निरस्त करवा दिया जाएगा.
अमीन कागजी का कहना है कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में सफाई कर्मचारियों का समानीकरण नहीं होने से सफाई व्यवस्था पर असर पड़ रहा है और विधानसभा क्षेत्र में गंदगी पसरी हुई है. जिसके कारण आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है. अमीन कागजी को इस बात को लेकर भी नाराजगी थी कि जिस बैठक में विधायक महेश जोशी ने सफाई कर्मचारियों को समानीकरण का आदेश निरस्त करने का आश्वासन दिया था. उस बैठक में उन्हें नहीं बुलाया गया. जबकि यह मामला उनके ही विधानसभा क्षेत्र का था. विधायक अमीन कागजी ने कहा कि कल जो निर्णय लिया गया था उसको स्थगित करवा दिया गया है.