जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमजेएमसी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों से ज्यादा फीस मांगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विरोध प्रदर्शन करने के बाद विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. राजीव जैन से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई थी. इस पर कुलपति ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया था, लेकिन अभी तक इस मुद्दे का समाधान नहीं होने से एमजेएमसी के विद्यार्थियों में गुस्सा है.
राजस्थान विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमजेएमसी के विद्यार्थियों का कहना है कि प्रवेश के समय उन्हें 7980 रुपए फीस बताई गई, जो उन्होंने जमा करवा दी, लेकिन अब पहले सेमेस्टर की परीक्षा से ठीक पहले उनसे 9 हजार रुपए और मांगे जा रहे हैं. उन्हें कहा जा रहा है कि प्रवेश के समय कम फीस ली गई. इसलिए अब बाकी फीस मांगी जा रही है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर: पेट में दर्द से तंग आकर मंदिर के पुजारी ने घोंपा था चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत
प्रॉस्पेक्ट्स में दर्शाई गई फीस जमा करवाने के बाद अब और रुपए मांगने के मामले को लेकर एमजेएमसी के विद्यार्थी कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने कुलपति प्रो. राजीव जैन से मुलाकात कर इस मुद्दे का समाधान करने की मांग की थी. इस पर कुलपति प्रो. जैन ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उनकी इस समस्या का समुचित समाधान किया जाएगा, लेकिन अभी तक यह मुद्दा हल नहीं होने से एमजेएमसी के विद्यार्थियों में गुस्सा है. उन्होंने इस मुद्दे का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है.