ETV Bharat / city

Minor sisters missing case: जयपुर से लापता दो सगी बहनें मिलीं मच्छर भगाने की दवा बेचते, इस वजह से चुना लखनऊ - Missing sisters taken back to Jaipur from Lucknow

जयपुर से 56 दिनों पहले लापता हुई दो सगी बहनों को बुधवार को जयपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस की मदद से ढूंढ निकाला (Missing sisters from Jaipur found in Lucknow) है. दोनों बहनें लखनऊ में डोर-टू-डोर मच्छर भगाने की मशीन बेच रहीं थीं. पुलिस के अनुसार, दोनों बहनों ने जब घर से बाहर जाने का प्लान बनाया, तो तीन शहरों की पर्चियांं उछाली. लखनऊ की पर्ची आने पर ट्रेन से पहुंच गईं.

Minor sisters missing case
जयपुर से लापता दो सगी बहनें 50 दिन बाद मिलीं लखनऊ में
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 10:48 PM IST

जयपुर/लखनऊ: जयपुर के महेश नगर थाना इलाके से गत 3 फरवरी को लापता हुई दो सगी बहनें लखनऊ में मिल गई (Missing sisters from Jaipur found in Lucknow) हैं. दोनों बहनों को जयपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस की मदद से ढूंढ निकाला. लखनऊ में दोनों बहनें मच्छर भगाने की दवा की डोर-टू-डोर मार्केटिंग कर रही थीं. पुलिस के अनुसार, घर से निकले से पहले दोनों बहनों ने शहरों के नाम की पर्ची उछाली. लखनऊ पर्ची आने पर वहां का रुख कर लिया.

जयपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि दोनों बच्चियों को ढूंढने के लिए लखनऊ पुलिस की एक स्पेशल टीम के साथ जयपुर पुलिस के 100 पुलिसकर्मी लगातार जुटे हुए थे. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ADCP वेस्ट चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि जयपुर के चर्चित अधिवक्ता अवधेश पुरोहित की बेटी भावना (17) और रमा (16) बीते 3 फरवरी से लापता थीं. भावना 12वीं और रमा 11वीं की स्टूडेंट हैं. जयपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस को बताया कि ये दोनों बहनें लखनऊ में हैं. यह जानकारी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने दोनों को ढूंढने के लिए 9 टीमें गठित की थीं. आज उन्हें सूचना मिली कि भावना को गुडंबा इलाके में देखा गया है जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिये उन्हें खोज निकाला गया. कुछ देर बाद दूसरी बहन रमा को भी पुलिस ने खोज निकाला.

पढ़ें: 24 दिन बाद चंडीगढ़ में मिला जयपुर से लापता हुआ छात्र श्रीधर

पर्चियां उछालकर चुना था लखनऊ: चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि जब दोनों बच्चियों से लखनऊ आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि जब वो घर से निकलने के लिए प्लान बना रहीं थीं, तब उन्होंने भगवान के सामने 3 पर्चियां रखीं जिसमें 3 शहर मुंबई, तमिलनाडु व लखनऊ लिखा था. पर्चियों को उछालने के बाद लखनऊ शहर का विकल्प आया. इसके बाद दोनों ट्रेन से लखनऊ आ गईं. ADCP ने आगे बताया कि ये दोनों ही बहनें लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में डोर-टू-डोर मार्केटिंग का काम कर रहीं थीं. इसमें वो मच्छर भगाने की मशीन बेचतीं थीं. साथ ही, ये गुड़ंबा इलाके में ऑफिस के पास ही एक किराए के घर में रह रहीं थीं.

पढ़ें: स्कूल से लापता सगी बहनों का 40 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग, परिजनों ने दिया Ultimatum- 3 दिन में ढूंढो नहीं तो सड़क पर होगा आंदोलन

घर नहीं जाना चाहतीं दोनों बच्चियां: भावना व रमा की बरामदगी के बाद जयपुर से उनके पिता अवधेश पुरोहित को लखनऊ बुलाया गया. सूत्रों के मुताबिक, दोनों बच्चियों में अपने पिता को लेकर अभी भी नाराजगी है. साथ ही, वो अपने घर भी वापस नहीं जाना चाहतीं हैं. लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने दोनों ही बच्चियों को घर जाने के लिए प्यार से समझाया (Missing sisters taken back to Jaipur from Lucknow) भी. पुलिस ने जब दोनों बच्चियों से पूछताछ की है तो उन्होंने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचते ही उन्होंने एक ऑटो लिया था. इसके बाद उन्होंने ऑटो चालाक से कहा कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकतीं हैं. अगर कोई कम दाम में ट्यूशन लेना चाहता हो तो उन्हें बता दें लेकिन जब उन्हें कोई काम नहीं मिला तो डोर-टू-डोर मार्केटिंग का काम करने लगीं.

जयपुर/लखनऊ: जयपुर के महेश नगर थाना इलाके से गत 3 फरवरी को लापता हुई दो सगी बहनें लखनऊ में मिल गई (Missing sisters from Jaipur found in Lucknow) हैं. दोनों बहनों को जयपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस की मदद से ढूंढ निकाला. लखनऊ में दोनों बहनें मच्छर भगाने की दवा की डोर-टू-डोर मार्केटिंग कर रही थीं. पुलिस के अनुसार, घर से निकले से पहले दोनों बहनों ने शहरों के नाम की पर्ची उछाली. लखनऊ पर्ची आने पर वहां का रुख कर लिया.

जयपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि दोनों बच्चियों को ढूंढने के लिए लखनऊ पुलिस की एक स्पेशल टीम के साथ जयपुर पुलिस के 100 पुलिसकर्मी लगातार जुटे हुए थे. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ADCP वेस्ट चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि जयपुर के चर्चित अधिवक्ता अवधेश पुरोहित की बेटी भावना (17) और रमा (16) बीते 3 फरवरी से लापता थीं. भावना 12वीं और रमा 11वीं की स्टूडेंट हैं. जयपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस को बताया कि ये दोनों बहनें लखनऊ में हैं. यह जानकारी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने दोनों को ढूंढने के लिए 9 टीमें गठित की थीं. आज उन्हें सूचना मिली कि भावना को गुडंबा इलाके में देखा गया है जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिये उन्हें खोज निकाला गया. कुछ देर बाद दूसरी बहन रमा को भी पुलिस ने खोज निकाला.

पढ़ें: 24 दिन बाद चंडीगढ़ में मिला जयपुर से लापता हुआ छात्र श्रीधर

पर्चियां उछालकर चुना था लखनऊ: चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि जब दोनों बच्चियों से लखनऊ आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि जब वो घर से निकलने के लिए प्लान बना रहीं थीं, तब उन्होंने भगवान के सामने 3 पर्चियां रखीं जिसमें 3 शहर मुंबई, तमिलनाडु व लखनऊ लिखा था. पर्चियों को उछालने के बाद लखनऊ शहर का विकल्प आया. इसके बाद दोनों ट्रेन से लखनऊ आ गईं. ADCP ने आगे बताया कि ये दोनों ही बहनें लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में डोर-टू-डोर मार्केटिंग का काम कर रहीं थीं. इसमें वो मच्छर भगाने की मशीन बेचतीं थीं. साथ ही, ये गुड़ंबा इलाके में ऑफिस के पास ही एक किराए के घर में रह रहीं थीं.

पढ़ें: स्कूल से लापता सगी बहनों का 40 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग, परिजनों ने दिया Ultimatum- 3 दिन में ढूंढो नहीं तो सड़क पर होगा आंदोलन

घर नहीं जाना चाहतीं दोनों बच्चियां: भावना व रमा की बरामदगी के बाद जयपुर से उनके पिता अवधेश पुरोहित को लखनऊ बुलाया गया. सूत्रों के मुताबिक, दोनों बच्चियों में अपने पिता को लेकर अभी भी नाराजगी है. साथ ही, वो अपने घर भी वापस नहीं जाना चाहतीं हैं. लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने दोनों ही बच्चियों को घर जाने के लिए प्यार से समझाया (Missing sisters taken back to Jaipur from Lucknow) भी. पुलिस ने जब दोनों बच्चियों से पूछताछ की है तो उन्होंने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचते ही उन्होंने एक ऑटो लिया था. इसके बाद उन्होंने ऑटो चालाक से कहा कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकतीं हैं. अगर कोई कम दाम में ट्यूशन लेना चाहता हो तो उन्हें बता दें लेकिन जब उन्हें कोई काम नहीं मिला तो डोर-टू-डोर मार्केटिंग का काम करने लगीं.

Last Updated : Mar 30, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.