जयपुर. राजधानी में रविवार को हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
घटना की सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना पुलिस, जवाहर नगर और मोती डूंगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार देर रात आदर्श नगर थाना इलाके में गली नंबर 5 की घटना बताई जा रही है. जहां पर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सिगरेट पीने की बात को लेकर दुकानदार से विवाद होने पर हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
पढ़ें- जयपुरः करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला शातिर भू माफिया गिरफ्तार
वहीं, फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. मौके पर आदर्श नगर, जवाहर नगर और मोती डूंगरी थाना पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. घटना के बाद पुलिस के कई अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.