जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. आए दिन हथियारों के दम पर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. श्याम नगर थाना इलाके के राणी सती नगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक कोल्ड ड्रिक डिस्ट्रीब्यूटर पर फायरिंग कर दी. गोली पैर में लगने से डिस्ट्रीब्यूटर घायल हो गया. यह देख अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने घायल डिस्ट्रीब्यूटर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
बता दें, जिस समय यह हादसा हुआ, उसी समय अपार्टमेंट में रहने वाले व्यक्ति ने उसका पीछा करने का भी प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली का निशाना चूक गया. फायरिंग की सूचना पर डीसीपी हरेन्द्र महावर, एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी और थाना प्रभारी संतरा मीणा मौके पर पहुंचे. पुलिस को आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की फुटेज मिली है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राणी सती नगर इलाके में रविवार रात करीब 9:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कोल्ड ड्रिक के डिस्ट्रीब्यूटर के पैर में गोली मारकर 8 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिए. फायरिंग की घटना होने के बाद मौके पर इकट्ठे हुए स्थानीय लोगों ने घायल श्याम नगर राणी सती नगर निवासी विपुल गर्ग को निजी कार से हॉस्पिटल पहुंचाया. सूचना मिलने पर मौके पर श्याम नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी. लेकिन देर रात तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें: जयपुर एसीबी की कार्रवाई, 90 हजार की रिश्वत लेते AFO और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शी आर्यन के मुताबिक, घटना के वक्त वह अपने परिवार के साथ कार में विपुल के पीछे-पीछे आ रहे थे. विपुल ने अपार्टमेंट के बाहर जैसे ही कार रोकी तो उनके पीछे चल रहे बाइक सवार बदमाश ने उन पर फायर किया और बैग लूटकर भागने लगे. तब आर्यन ने कार से बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की. लेकिन एक बदमाश ने आर्यन की तरफ फायर कर दिया और मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में चोरों के हौसले बुलंद, 2 घरों में दिया चोरी की वारदात को अंजाम
गनीमत रही कि गोली सड़क की तरफ चली, उसके बाद उन्होंने विपुल को कार में बैठाकर हॉस्पिटल ले गए. विपुल ने एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी की फ्रेंचाइजी ले रखी है, जिसका अजमेर रोड पर ऑफिस है. बैग में करीब 8 लाख रुपए रखे थे, जिसको बदमाश लूट कर ले गए. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.