ETV Bharat / city

जयपुरः बदमाशों ने तलवार से युवक पर किया हमला...2 गिरफ्तार, 3 फरार - Jaipur News

राजधानी में शुक्रवार को करीब 6 बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर तलवारों से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया. मामले को लेकर सेज थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया है. वहीं, 3 बदमाश अभी भी फरार है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

जयपुर में तलवार से हमला,  Attack with sword in Jaipur
तलवार से युवक पर हमला
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 4:21 PM IST

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को करीब 6 बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर तलवारों से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया और उसके बाद नेवटा क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गए. हालांकि, सेज थाना पुलिस ने पीछा कर 2 बदमाशों को पकड़ लिया. लेकिन 3 बदमाश अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

तलवार से युवक पर हमला

एडिशनल कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार गुरुवार रात आपसी लेनदेन के कारण 5 बदमाशों ने डीसीएम से वैशालीनगर निवासी रंजीत का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने रास्ते में तलवार से सिर और सरियों से पैर तोड़ दिए. उसके बाद नेवटा के पास छोड़ दिया. वहीं, मौके से गुजर रहे किसी राहगीर ने देखकर पुलिस को सूचना दे दी.

पढे़ं- COVID-19 : 3 पॉजिटिव मामलों के बाद झुंझुनू में दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू, लोग खुद हो रहे घरों में कैद

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीछा कर बदमाश दुर्गेश और अजय को दबोच लिया. वहीं, महावीर और उसके अन्य 2 साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर ह, जिसको लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पुलिस के अनुसार दुर्गेश के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से खून से लहूलुहान 3 तलवारे और सरिए बरामद कर लिए हैं. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बदमाश कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे, जिसको लेकर पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से कड़ी पूछताछ कर रही है. वहीं, घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है.

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को करीब 6 बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर तलवारों से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया और उसके बाद नेवटा क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गए. हालांकि, सेज थाना पुलिस ने पीछा कर 2 बदमाशों को पकड़ लिया. लेकिन 3 बदमाश अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

तलवार से युवक पर हमला

एडिशनल कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार गुरुवार रात आपसी लेनदेन के कारण 5 बदमाशों ने डीसीएम से वैशालीनगर निवासी रंजीत का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने रास्ते में तलवार से सिर और सरियों से पैर तोड़ दिए. उसके बाद नेवटा के पास छोड़ दिया. वहीं, मौके से गुजर रहे किसी राहगीर ने देखकर पुलिस को सूचना दे दी.

पढे़ं- COVID-19 : 3 पॉजिटिव मामलों के बाद झुंझुनू में दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू, लोग खुद हो रहे घरों में कैद

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीछा कर बदमाश दुर्गेश और अजय को दबोच लिया. वहीं, महावीर और उसके अन्य 2 साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर ह, जिसको लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पुलिस के अनुसार दुर्गेश के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से खून से लहूलुहान 3 तलवारे और सरिए बरामद कर लिए हैं. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बदमाश कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे, जिसको लेकर पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से कड़ी पूछताछ कर रही है. वहीं, घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.