जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को करीब 6 बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर तलवारों से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया और उसके बाद नेवटा क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गए. हालांकि, सेज थाना पुलिस ने पीछा कर 2 बदमाशों को पकड़ लिया. लेकिन 3 बदमाश अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
एडिशनल कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार गुरुवार रात आपसी लेनदेन के कारण 5 बदमाशों ने डीसीएम से वैशालीनगर निवासी रंजीत का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने रास्ते में तलवार से सिर और सरियों से पैर तोड़ दिए. उसके बाद नेवटा के पास छोड़ दिया. वहीं, मौके से गुजर रहे किसी राहगीर ने देखकर पुलिस को सूचना दे दी.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीछा कर बदमाश दुर्गेश और अजय को दबोच लिया. वहीं, महावीर और उसके अन्य 2 साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर ह, जिसको लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस के अनुसार दुर्गेश के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से खून से लहूलुहान 3 तलवारे और सरिए बरामद कर लिए हैं. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बदमाश कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे, जिसको लेकर पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से कड़ी पूछताछ कर रही है. वहीं, घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है.