जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में पति ने गर्भवती पत्नी को मामूली बात पर इतना पीटा कि (Husband Beats Pregnant Wife in Jaipur) उसका गर्भपात हो गया. पांच दिनों तक उसका खून लगातार रिसता रहा. ससुराल पक्ष ने महिला को अस्पताल में भर्ती नहींं कराया और न ही किसी को कराने दिया. पांच दिन के बाद पड़ोसियों ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बुधवार देर रात खुद की ओर से मामला दर्ज किया है. पीड़िता का पर्चा बयान लेकर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.
करधनी थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि 25 साल की विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके (Abortion due to Husband Beating in Jaipur) पति पूनम चंद ने उसके साथ मारपीट की और अस्पताल में भर्ती नहीं कराया. पांच दिनों तक लगाकार बंधक बनाकर रखा और मारपीट करते रहे. पीड़िता ने अपने सास-ससुर पर भी बेटे का साथ देने और अस्पताल में भर्ती नहीं कराने का आरोप लगाया है. महिला की शादी कुछ महीने पहले हुई थी. वह चार महीने की गर्भवती थी और खून रिसने के कारण उसका गर्भपात हो गया.
पड़ोसियों ने पीड़िता को जनाना अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से करधनी थाना पुलिस को इसकी (Woman brutally beaten by husband in Jaipur) सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच पीड़िता का पर्चा बयान लिया. बुधवार देर रात पीड़िता के पर्चा बयान लेने के बाद पुलिस ने ही उसके परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने गीता के पति और सास ससुर के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.