जयपुर. कोविड-19 महामारी के बीच प्रदेश में चरम पर पहुंची बिजली-पानी बिल माफी की सियासत में अब पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी कूद गए हैं. भाजपा नेता लगातार प्रदेश सरकार पर बिजली-पानी के बिलों को माफ करने का दबाव बना रहे हैं, तो वहीं विश्वेंद्र सिंह भी उनके समर्थन में खड़े नजर आने लगे हैं.
-
I agree with you Baisa ! @KumariDiya https://t.co/8NcXkKCfle
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) May 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I agree with you Baisa ! @KumariDiya https://t.co/8NcXkKCfle
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) May 23, 2020I agree with you Baisa ! @KumariDiya https://t.co/8NcXkKCfle
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) May 23, 2020
जयपुर राज परिवार सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी की ओर से बीते 3 महीने के बिजली-पानी के बिल माफ किए जाने की मांग का ट्विटर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है. विश्वेंद्र सिंह सरकार में पर्यटन मंत्री होने के साथ ही भरतपुर राजपरिवार सदस्य से भी आते हैं. लिहाजा जयपुर राज परिवार सदस्य सांसद दीया कुमारी ने जब ट्वीट के जरिए ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से मुलाकात और उन्हें सौपे गए ज्ञापन की जानकारी साझा की तो विश्वेंद्र सिंह ने उस पर कमेंट किया और लिखा "आई एग्री विद यू बाईसा".
पढ़ें- पढ़ें- श्रीगंगानगर: विश्नोई महासभा ने की SHO आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग
ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से भाजपा नेताओं की मांग का सरकार के ही मंत्री की ओर से समर्थन किया जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है. लेकिन विश्वेंद्र सिंह पिछले दिनों अपने इसी तरह बेबाक बयानों और टिप्पणियों के कारण चर्चा में रहे हैं. ऐसे में बिजली-पानी के बिलों की माफी को लेकर भाजपा नेताओं की मांग का विश्वेंद्र सिंह द्वारा किए गए समर्थन से भाजपा की मांग को भी बल मिला है और कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार इस मांग के बाद अब अपनों से घिरी नजर आने लगी है.