ETV Bharat / city

विजय दिवस 2020 : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि - विजय दिवस

16 दिसंबर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस युद्ध के बाद पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए थे और बांग्लादेश बना था.

Vijay Diwas 2020, Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas
खाचरियावास ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:08 PM IST

जयपुर. 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारत की विजय को लेकर प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों को याद किया जाता है. विजय दिवस के उपलक्ष्य में परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

खाचरियावास ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 3 दिसंबर 1971 को यह युद्ध पाकिस्तान के साथ लड़ा गया था और 16 दिसंबर को इस युद्ध की समाप्ति हुई थी. जब भारत युद्ध जीत गया और पाकिस्तान के अंदर तक चले गया था, तब पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को युद्ध छोड़कर जाना पड़ा था.

पढ़ें- 1971 के युद्ध में सीकर के 50 लाडलों ने दी थी शहादत...आज भी जहन में जिंदा हैं यादें

खाचरियावास ने कहा कि इस युद्ध के बाद बांग्लादेश बना था और पाकिस्तान के दो टुकड़े भी हो गए थे. उन्होंने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आज हमारे बीच में नहीं है, वह भी देश के लिए बलिदान दे दी थी. उस युद्ध के परिणाम और वे लोग जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, उस मुल्क के दो टुकड़े हो गए.

परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि हम इंदिरा गांधी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उन सभी सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर उसके दो टुकड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा कि भारत की फौज और भारत के लोग अपनी भारत मां के लिए आन, बान और शान सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं. उन्होंने कहा कि हम रहे या ना रहे, लेकिन हमारा देश हमेशा रहना चाहिए.

जयपुर. 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारत की विजय को लेकर प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों को याद किया जाता है. विजय दिवस के उपलक्ष्य में परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

खाचरियावास ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 3 दिसंबर 1971 को यह युद्ध पाकिस्तान के साथ लड़ा गया था और 16 दिसंबर को इस युद्ध की समाप्ति हुई थी. जब भारत युद्ध जीत गया और पाकिस्तान के अंदर तक चले गया था, तब पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को युद्ध छोड़कर जाना पड़ा था.

पढ़ें- 1971 के युद्ध में सीकर के 50 लाडलों ने दी थी शहादत...आज भी जहन में जिंदा हैं यादें

खाचरियावास ने कहा कि इस युद्ध के बाद बांग्लादेश बना था और पाकिस्तान के दो टुकड़े भी हो गए थे. उन्होंने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आज हमारे बीच में नहीं है, वह भी देश के लिए बलिदान दे दी थी. उस युद्ध के परिणाम और वे लोग जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, उस मुल्क के दो टुकड़े हो गए.

परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि हम इंदिरा गांधी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उन सभी सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर उसके दो टुकड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा कि भारत की फौज और भारत के लोग अपनी भारत मां के लिए आन, बान और शान सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं. उन्होंने कहा कि हम रहे या ना रहे, लेकिन हमारा देश हमेशा रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.