ETV Bharat / city

Poonia Vs Gehlot : बहादुर शाह जफर से मुख्यमंत्री की तुलना करने वालों का मानसिक संतुलन खराब, पहले इतिहास पढ़ें पूनिया - खाचरियावास - बहादुर शाह जफर से मुख्यमंत्री की तुलना

बहादुर शाह जभर से सीएम गहलोत की तुलना करने पर भड़के खाचरिवास ने सतीश पूनिया पर तीखा हमला बोला है. सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए (Khachariyawas Targets BJP) राजस्थान के खाद्य मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. कुछ कहने से पहले भाजपा के लोग इतिहास पढ़ लें. सुनिए और क्या कहा खाचरियावास ने...

Food Minister of Rajasthan Pratap Singh Khachariyawas
राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : May 2, 2022, 4:12 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना (Minister Pratap Singh Khachariyawas on Satish Poonia) अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर से किए जाने पर राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया का दिमाग ठिकाने पर नहीं है, उन्हें पढ़ना चाहिए कि बहादुर शाह जफर दिल्ली के वह बादशाह थे, जिनके पूरे खानदान को अंग्रेजों ने तोपों के सामने बांधकर उड़ा दिया था.

प्रताप सिंह ने कहा कि बहादुर शाह जफर ने तो भारत की आजादी के लिए पूरे परिवार का बलिदान दिया था. प्रताप सिंह ने कहा कि जब देश की पहली क्रांति हुई तो तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई ने बहादुर शाह जफर को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व करने को कहा और बहादुर शाह जफर ने भी (Story of Bahadur Shah Zafar) 95 साल की उम्र में घोड़े पर बैठकर लड़ाई लड़ी. वह क्रांति भले ही असफल हुई, उसमें लक्ष्मीबाई मारी गईं, तात्या टोपे मारे गए और बहादुर शाह जफर भी शहीद हुए. आज बहादुर शाह जफर की फैमिली का कोई भी सदस्य दिल्ली में इसलिए नजर नहीं आता, क्योंकि उनकी संतानों को अंग्रेजों ने तोपों से बांधकर उड़ा दिया था.

क्या कहा खाचरियावास ने...

ऐसे लोगों पर बयान देने वाले नेताओं की नीति खराब है. इनका अंत होगा, क्योंकि इनकी मति भगवान ने हर ली है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के तमाम नेताओं का मानसिक संतुलन तो उसी दिन बिगड़ गया था, जब वल्लभनगर में जमानत जब्त हुई और धरियावद में तीसरे स्थान पर रहे. नगर निगम, नगरपालिका और पंचायत चुनाव हारे और उससे भी ज्यादा मानसिक संतुलन उस दिन बिगड़ गया, जब राजस्थान का बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश किया. अब तो भाजपा के नेता केवल हमें गालियां नहीं दे रहे, बाकी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

पढ़ें : राम नवमी पर धारा 144 लगाना सीएम का तुगलकी फरमान: सतीश पूनिया

ये कहा था पूनिया ने : सतीश पूनिया ने मध्यप्रदेश में नर्मदा परिक्रमा कार्यक्रम के बाद कहा था कि करौली सहित प्रदेश के कई जिलों में जो घटनाएं हुईं, उसमे कांग्रेस ने कम्यूनल तरीके से तुष्टीकरण की राजनीति की. रामनवमी व हिंदू नववर्ष पर जो जुलूस निकाले जाते थे, उन पर कांग्रेस सरकार ने पाबंदी का लगाते हुए प्रदेश के लगभग 17 जिलों में धारा 144 लगाई गई. भाजपा व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं पर 116 और 107 की पाबंद की कार्रवाई की गई. ऐसा लगता है कि अशोक गहलोत (Satish Poonia Target Cm Gehlot) राजस्थान में कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे. 2023 और इसके बाद कभी भी राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी.

पढ़ें : Rathore on Section 144 : राम नवमी पर 17 जिलों में धारा 144 लगने पर भड़की भाजपा, कहा- तुष्टिकरण की हदों को पार कर रही प्रदेश सरकार

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना (Minister Pratap Singh Khachariyawas on Satish Poonia) अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर से किए जाने पर राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया का दिमाग ठिकाने पर नहीं है, उन्हें पढ़ना चाहिए कि बहादुर शाह जफर दिल्ली के वह बादशाह थे, जिनके पूरे खानदान को अंग्रेजों ने तोपों के सामने बांधकर उड़ा दिया था.

प्रताप सिंह ने कहा कि बहादुर शाह जफर ने तो भारत की आजादी के लिए पूरे परिवार का बलिदान दिया था. प्रताप सिंह ने कहा कि जब देश की पहली क्रांति हुई तो तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई ने बहादुर शाह जफर को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व करने को कहा और बहादुर शाह जफर ने भी (Story of Bahadur Shah Zafar) 95 साल की उम्र में घोड़े पर बैठकर लड़ाई लड़ी. वह क्रांति भले ही असफल हुई, उसमें लक्ष्मीबाई मारी गईं, तात्या टोपे मारे गए और बहादुर शाह जफर भी शहीद हुए. आज बहादुर शाह जफर की फैमिली का कोई भी सदस्य दिल्ली में इसलिए नजर नहीं आता, क्योंकि उनकी संतानों को अंग्रेजों ने तोपों से बांधकर उड़ा दिया था.

क्या कहा खाचरियावास ने...

ऐसे लोगों पर बयान देने वाले नेताओं की नीति खराब है. इनका अंत होगा, क्योंकि इनकी मति भगवान ने हर ली है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के तमाम नेताओं का मानसिक संतुलन तो उसी दिन बिगड़ गया था, जब वल्लभनगर में जमानत जब्त हुई और धरियावद में तीसरे स्थान पर रहे. नगर निगम, नगरपालिका और पंचायत चुनाव हारे और उससे भी ज्यादा मानसिक संतुलन उस दिन बिगड़ गया, जब राजस्थान का बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश किया. अब तो भाजपा के नेता केवल हमें गालियां नहीं दे रहे, बाकी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

पढ़ें : राम नवमी पर धारा 144 लगाना सीएम का तुगलकी फरमान: सतीश पूनिया

ये कहा था पूनिया ने : सतीश पूनिया ने मध्यप्रदेश में नर्मदा परिक्रमा कार्यक्रम के बाद कहा था कि करौली सहित प्रदेश के कई जिलों में जो घटनाएं हुईं, उसमे कांग्रेस ने कम्यूनल तरीके से तुष्टीकरण की राजनीति की. रामनवमी व हिंदू नववर्ष पर जो जुलूस निकाले जाते थे, उन पर कांग्रेस सरकार ने पाबंदी का लगाते हुए प्रदेश के लगभग 17 जिलों में धारा 144 लगाई गई. भाजपा व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं पर 116 और 107 की पाबंद की कार्रवाई की गई. ऐसा लगता है कि अशोक गहलोत (Satish Poonia Target Cm Gehlot) राजस्थान में कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे. 2023 और इसके बाद कभी भी राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी.

पढ़ें : Rathore on Section 144 : राम नवमी पर 17 जिलों में धारा 144 लगने पर भड़की भाजपा, कहा- तुष्टिकरण की हदों को पार कर रही प्रदेश सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.