ETV Bharat / city

विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करना कांग्रेस की 'रणनीति' : खाचरियावास - राजस्थान कांग्रेस न्यूज

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि जिस तरह से ईडी और इनकम टैक्स की ओर से फेयरमाउंट होटल के मालिक को डराया जा रहा है, इससे साबित होता है कि भाजपा सत्ता हथियाने के लिए कुछ भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस कारण से भी विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया गया है.

Transport Minister Pratap Singh Khachariwas, Transport Minister Pratap Singh Khachariwas
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 6:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम अभी पूरी तरह से थमा नहीं है. विधानसभा सत्र की तारीख के ऐलान के बाद कांग्रेस कैंप में हलचल तेज है और लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी सियासी हलचल के बीच शुक्रवार को जयपुर में चल रही कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी को जैसलमेर में शिफ्ट कर दी गई है.

'यह कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है'

विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि जिस तरीके का षड्यंत्र हो रहा है, पैसे का गेम हो रहा है, जिस तरीके से बागियों को मानेसर में रोका गया है, वह कोशिश कर रहे हैं कि और विधायक वहां चले जाएं. बीजेपी बागियों के साथ है. उन्होंने कहा कि इन्हीं को जवाब देने के लिए बनाई गई कांग्रेस की रणनीति का यह हिस्सा है.

पढ़ें- गहलोत सरकार गिराने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है : रघु शर्मा

प्रताप सिंह ने कहा कि मंत्री यहीं रहेंगे और काम करेंगे. सरकार का कामकाज तेजी से चलेगा. जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं बागी विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि बागी विधायक बागी जरूर हुए हैं, लेकिन वह हैं तो हमारे परिवार के सदस्य. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और बाकी सभी विधायक कांग्रेस के ही थे, यदि वह कांग्रेस आलाकमान से बात करके आते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. हम तो चाहते हैं कि वे पार्टी में वापस आएं.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सुदर्शन चक्र वाले भगवान कृष्ण और भगवान राम का आशीर्वाद हमारे साथ है. यही कारण है कि हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से होटल के मालिक को ईडी और इनकम टैक्स के नाम पर तंग कर रखा है, भाजपा सत्ता हथियाने के लिए कुछ भी कर सकती है. यह भी एक कारण है कि कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया गया है.

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम अभी पूरी तरह से थमा नहीं है. विधानसभा सत्र की तारीख के ऐलान के बाद कांग्रेस कैंप में हलचल तेज है और लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी सियासी हलचल के बीच शुक्रवार को जयपुर में चल रही कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी को जैसलमेर में शिफ्ट कर दी गई है.

'यह कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है'

विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि जिस तरीके का षड्यंत्र हो रहा है, पैसे का गेम हो रहा है, जिस तरीके से बागियों को मानेसर में रोका गया है, वह कोशिश कर रहे हैं कि और विधायक वहां चले जाएं. बीजेपी बागियों के साथ है. उन्होंने कहा कि इन्हीं को जवाब देने के लिए बनाई गई कांग्रेस की रणनीति का यह हिस्सा है.

पढ़ें- गहलोत सरकार गिराने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है : रघु शर्मा

प्रताप सिंह ने कहा कि मंत्री यहीं रहेंगे और काम करेंगे. सरकार का कामकाज तेजी से चलेगा. जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं बागी विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि बागी विधायक बागी जरूर हुए हैं, लेकिन वह हैं तो हमारे परिवार के सदस्य. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और बाकी सभी विधायक कांग्रेस के ही थे, यदि वह कांग्रेस आलाकमान से बात करके आते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. हम तो चाहते हैं कि वे पार्टी में वापस आएं.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सुदर्शन चक्र वाले भगवान कृष्ण और भगवान राम का आशीर्वाद हमारे साथ है. यही कारण है कि हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से होटल के मालिक को ईडी और इनकम टैक्स के नाम पर तंग कर रखा है, भाजपा सत्ता हथियाने के लिए कुछ भी कर सकती है. यह भी एक कारण है कि कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.